हरिद्वार। हरिद्वार पुलिस लगातार समाज के बीच धार्मिक भावनाओं का फायदा उठा रहे तत्वों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही कर रही है। छदम् भेषधारियों के खिलाफ की जा रही इस कार्यवाही के तहत सिटी हरिद्वार कोतवाली पुलिस ने हरकीपैडी क्षेत्र से साधु-संतो के वेशभूषा में घूम रहे 03 ढोंगी बाबाओं अनिल नाथ पुत्र बालकनाथ निवासी झुग्गी झोपडी सपेरा बस्ती थाना श्यामपुर जिला हरिद्वार बरेली उम्र-30 वर्ष,बब्लू पुत्र धर्मवीर निवासी कोसीकला बैडझगेट थाना कोसिकला जिला मथुरा उ0प्र0,उम्र-40वर्ष तथा सोनू नाथ पुत्र थारजनाथ निवासी मुकेरी थाना मुकेरी जिला होशियारपुर पंजाब उम्र 47 वर्ष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
हरिद्वार। हरिद्वार पुलिस लगातार समाज के बीच धार्मिक भावनाओं का फायदा उठा रहे तत्वों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही कर रही है। छदम् भेषधारियों के खिलाफ की जा रही इस कार्यवाही के तहत सिटी हरिद्वार कोतवाली पुलिस ने हरकीपैडी क्षेत्र से साधु-संतो के वेशभूषा में घूम रहे 03 ढोंगी बाबाओं अनिल नाथ पुत्र बालकनाथ निवासी झुग्गी झोपडी सपेरा बस्ती थाना श्यामपुर जिला हरिद्वार बरेली उम्र-30 वर्ष,बब्लू पुत्र धर्मवीर निवासी कोसीकला बैडझगेट थाना कोसिकला जिला मथुरा उ0प्र0,उम्र-40वर्ष तथा सोनू नाथ पुत्र थारजनाथ निवासी मुकेरी थाना मुकेरी जिला होशियारपुर पंजाब उम्र 47 वर्ष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Comments
Post a Comment