हरिद्वार। ऑपरेशन कालनेमी अभियान के तहत कोतवाली लक्सर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान बहरुपी बाबा जो बाबाओं के भेष मे तन्त्र-मन्त्र,जादू-टोना आदि की कलाओं को दिखाकर स्थानीय व्यक्ति एवं यात्रियो को अपनी ओर आकर्षित कर कर रहे थे।जिस कारण उक्त स्थान पर भीड़-भाड़ एकत्रित होने के कारण इन बेहरुपी बाबाओं के उक्त कृत्य से स्थानीय लोगो एवं यात्रियो के भडकने/उग्र होने की होने की सम्भावना के दृष्टिगत थाना कोतवाली लक्सर पुलिस टीम द्वारा लक्सर क्षेत्र से 07बेहरुपी बाबाओं को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में अपने नाम सन्दीप पुत्र हरिद्वारी लाल निवासी टिकरी शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश,वीरभान पुत्र हीरालाल निवासी पटेलनगर पानीपत हरियाणा,गणेश लाल पुत्र नकुल निवासी मद्रासी कालोनी कोतवाली नगर जनपद देहरादून,संजीव कुमार पुत्र बलवीर सिह निवासी यमुनानगर थाना विलासपुर हरीयाणा,जयराम गिरी पुत्र रामचन्द्र गिरी निवासी आदर्श कालोनी थाना लक्सर जनपद हरिद्वार,सेवा गिरी पुत्र परमात्मा निवासी रायपुर सोटा रसूलपुर शामली उत्तर प्रदेश तथा महबान पुत्र गंगाराम निवासी इन्दौर मध्यप्रदेश बताए।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment