हरिद्वार।जसपाल राणा शूटिंग रेंज देहरादून में आयोजित 23वीं उत्तराखंड स्टेट शूंटिंग चौंपियनशिप में देवभूमि शूंटिंग ट्रेंनिंग अकैडमी हरिद्वार के शूटरों ने 16गोल्ड,4सिल्वर प्राप्त करके हरिद्वार का नाम रोशन किया है।जिसमें 10मीटर एयर राइफल में आईएसएसएफ में स्पर्श गौतम ने एक गोल्ड,एक सिल्वर,आकर्षित ने गोल्ड व तनिष्क राठी ने दो गोल्ड, अभिदेव चौहान ने एक गोल्ड,नैतिक ने एक गोल्ड,10मीटर एयर राइफल में आदित्य ने एक गोल्ड, अर्पित ने एक गोल्ड,10मीटर एयर पिस्टल वूमेन में शिल्पी मित्तल ने एक सिल्वर और रमेश राव ने एक सिल्वर मेडल टीम वर्ग में प्राप्त किया।10मीटर एयर राइफल में सब यूथ में हितांश ने गोल्ड,आयांश ने रजत और टीम वर्ग में हितांश,आयांश और अर्जुन ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। 10मीटर एयर राइफल सब यूथ वूमेन में गुरसिमरन कौर ने गोल्ड,नितारा कश्यप ने रजत व टीम वर्ग में गुर सिमरन कौर,नितारा ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया।हरिद्वार पहुंचने पर सभी खिलाड़ियों का हर्षाेल्लास के साथ सम्मान स्वागत किया गया।इस अवसर पर देवभूमि शूंटिंग ट्रेंनिंग अकैडमी के अध्यक्ष एवं मुख्य परीक्षक योगेंद्र यादव ने बताया कि सितम्बर में दिल्ली में होने वाली नॉर्थ जोन शूटिंग चौंपियनशिप में जनपद हरिद्वार के 30 निशानेबाज भाग लेंगे। जिनकी ट्रेनिंग की व्यवस्था देवभूमि शूटिंग अकादमी हरिद्वार में होगी।
हरिद्वार।जसपाल राणा शूटिंग रेंज देहरादून में आयोजित 23वीं उत्तराखंड स्टेट शूंटिंग चौंपियनशिप में देवभूमि शूंटिंग ट्रेंनिंग अकैडमी हरिद्वार के शूटरों ने 16गोल्ड,4सिल्वर प्राप्त करके हरिद्वार का नाम रोशन किया है।जिसमें 10मीटर एयर राइफल में आईएसएसएफ में स्पर्श गौतम ने एक गोल्ड,एक सिल्वर,आकर्षित ने गोल्ड व तनिष्क राठी ने दो गोल्ड, अभिदेव चौहान ने एक गोल्ड,नैतिक ने एक गोल्ड,10मीटर एयर राइफल में आदित्य ने एक गोल्ड, अर्पित ने एक गोल्ड,10मीटर एयर पिस्टल वूमेन में शिल्पी मित्तल ने एक सिल्वर और रमेश राव ने एक सिल्वर मेडल टीम वर्ग में प्राप्त किया।10मीटर एयर राइफल में सब यूथ में हितांश ने गोल्ड,आयांश ने रजत और टीम वर्ग में हितांश,आयांश और अर्जुन ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। 10मीटर एयर राइफल सब यूथ वूमेन में गुरसिमरन कौर ने गोल्ड,नितारा कश्यप ने रजत व टीम वर्ग में गुर सिमरन कौर,नितारा ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया।हरिद्वार पहुंचने पर सभी खिलाड़ियों का हर्षाेल्लास के साथ सम्मान स्वागत किया गया।इस अवसर पर देवभूमि शूंटिंग ट्रेंनिंग अकैडमी के अध्यक्ष एवं मुख्य परीक्षक योगेंद्र यादव ने बताया कि सितम्बर में दिल्ली में होने वाली नॉर्थ जोन शूटिंग चौंपियनशिप में जनपद हरिद्वार के 30 निशानेबाज भाग लेंगे। जिनकी ट्रेनिंग की व्यवस्था देवभूमि शूटिंग अकादमी हरिद्वार में होगी।
Comments
Post a Comment