हरिद्वार। गत दिवस देर रात्रि तक जनपद में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु शराब पीकर वाहन चलाना,बिना हेल्मेट वाहन चलाना एवं दोपहिया वाहन पर तीन सवारी बैठाना जैसी खतरनाक यातायात प्रवृत्तियों के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। कोतवाली नगर हरिद्वार पुलिस टीम द्वारा चण्डीचौक, ब्रह्मपुरी तिराहा/रोडवेज बस अड्डा एवं सुखी नदी क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान संचालित किया गया। अभियान के दौरान 06वाहन शराब पीकर चलाने पर सीज किये गये तथा चालकों को मोटर वाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर उनके ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही की गई है।16चालान बिना हेल्मेट दोपहिया वाहन चलाने तथा 10 चालान दोपहिया वाहन पर तीन सवारी बैठाने पर किये गये। कुल 47 चालान करते हुए 36,500/- संयोजन शुल्क मौके पर वसूला गया।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment