एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने ध्वजारोहण कर शपथ दिलाते हुए दी शुभकामनाएं
हरिद्वार। आज 79 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा सर्वप्रथम कैम्प कार्यालय तत्पश्चात पुलिस लाइन हरिद्वार स्थित क्वार्टर गार्द में ध्वजारोहण करते हुए सभी जवानों को शपथ दिलाई गई! समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रध्वज को सलामी देते हुए राष्ट्र की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों को याद किया गया तथा मिष्ठान वितरित किया गया।कार्यक्रम के अंत में श्री डोबाल द्वारा एक पेड़ मां के नाम मुहिम के तहत वृक्षारोपण कर जवानों को पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया। इसी दौरान एसपी क्राइम जितेन्द्र मेहरा द्वारा पुलिस कार्यालय रोशनाबाद में झंडारोहण किया गया। आजादी के महोत्सव के अवसर पर एसएसपी द्वारा सभी पुलिस कर्मियों को मिष्ठान वितरण करते हुए और अधिक उत्साह के साथ जनता की सेवा करने के लिए प्रेरित किया गया साथ ही उत्तराखंड पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारियों को जो विभिन्न स्तर से मेडल प्राप्त हुए हैं उनको बधाई देते हुए उनके नाम पढ़े गए।जनपद के समस्त थानों व कार्यालयों में भी हर्षाेल्लास के साथ झंडारोहण करते हुई राष्ट्रध्वज को सलामी दी गई। तत्पश्चात सभी जवानों से अपील की गई की वह अपने आस पास अवश्य एक फलदार एंव छायादार वृक्ष अवश्य लगाये तथा औरों को भी इस ओर प्रेरित किया जाये।
Comments
Post a Comment