हरिद्वार।भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी हरियाणा द्वारा कुरुक्षेत्र में आयोजित अंतर्राज्यीय यूथ रेड क्रॉस ट्रेनिंग कार्यक्रम से प्रशिक्षित होकर लौटी एसएमजेएनपीजी महाविद्यालय की यूथ रेड क्रॉस ईकाई के आज महाविद्यालय पहुँचने पर प्राचार्य कार्यालय में उनका स्वागत किया गया। इस ट्रेनिंग कार्यक्रम में महाविद्यालय की ओर से रेडक्रॉस नोडल अधिकारी यादविंदर सिंह के नेतृत्व में बी.एके छात्र अमन पाठक तथा बीएससी के दिव्यांशु नेगी,दिव्यांशु गैरोला,विकास ,निशांत सिंह ने प्रतिभाग किया।इस ट्रेनिंग कार्यक्रम में रक्तदान के शतकवीर ओम प्रकाश गुप्ता ने प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया।नोडल अधिकारी यादविंदर सिंह ने बताया कि छात्रों ने कार्यक्रम में सीपीआर,फायर प्रबंधन,प्राथमिक उपचार के बारे में जाना।ट्रेनिंग कार्यक्रम में आयोजित लक्की स्टार सत्र में महाविद्यालय को प्रथम पुरस्कार भी प्राप्त हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य तथा जिला नोडल अधिकारी रेडक्रॉस प्रो.सुनील कुमार बत्रा ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि रेडक्रॉस एक ऐसा वैश्विक नेटवर्क हैं जो आपदा, सार्वजनिक स्वास्थ्य संकट के समय सहायता प्रदान करता हैं तथा मानवीय मूल्यों का संवर्धन करता हैं।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रो.विनय थपलियाल,डॉ.मनोज कुमार सोही,डॉ.शिव कुमार चौहान,वैभव बत्रा,विनीत सक्सेना,डॉ.मीनाक्षी शर्मा,डॉ.पल्लवी,डॉ.पूर्णिमा सुंदरियाल,डॉ पदमावती तनेजा,डॉ मनीषा पांडे,डॉ अनुरिशा आदि उपस्थित रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment