हरिद्वार। शराब के नशे में कार हरकी पैड़ी ले जाने की जिद करना कार चालक व उसके साथीयों को भारी पड़ गया। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर कार सीज करने के साथ चालक का मोटर वाहन अधिनियम तथा कार मे ंसवार दो अन्य व्यक्तियों का पुलिस अधिनियम के तहत चालान कर दिया।साथ ही चालक के ड्राईविग लाइसेंस निरस्त्रीकरण की कार्रवाई भी शुरू कर दी है।घटना बीती देर रात भीमगोड़ा बैरियर की है।खड़खड़ी की तरफ से आ रही एक कार बैरियर क्रास कर हरकी पैड़ी की तरफ जाने लगी तो बैरियर पर तैनात पुलिस कर्मियों ने उसे रोक दिया।इस पर कार चालक और उसमें सवार दो अन्य लोग कार हरकी पैड़ी ले जाने की जिद करने लगे।मौके पर तैनात एसआई अंशुल अग्रवाल,कांस्टेबल हेमंत पुरोहित,विनोद व जीवन तिवाड़ी ने उन्हें समझाने का प्रयास किया,नहीं मानने पर उनका मेडिकल प्रशिक्षण किया और तीनों के नशे में होने की पुष्टि होने पर चालक नवीन पुत्र कर्मवीर निवासी जोशी थाना इसराना जिला पानीपत हरियाणा को मोटर वाहन अधिनियम के तहत हिरासत में ले लिया और कार को भी सीज कर दिया।जबकि कार में सवार परमजीत पुत्र प्रताप सिंह व नवदीप पुत्र जोगिन्दर निवासी नलौता थाना इसराना जिला पानीपत हरियाणा का पुलिस अधिनियम के तहत चालान कर दिया।
हरिद्वार। शराब के नशे में कार हरकी पैड़ी ले जाने की जिद करना कार चालक व उसके साथीयों को भारी पड़ गया। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर कार सीज करने के साथ चालक का मोटर वाहन अधिनियम तथा कार मे ंसवार दो अन्य व्यक्तियों का पुलिस अधिनियम के तहत चालान कर दिया।साथ ही चालक के ड्राईविग लाइसेंस निरस्त्रीकरण की कार्रवाई भी शुरू कर दी है।घटना बीती देर रात भीमगोड़ा बैरियर की है।खड़खड़ी की तरफ से आ रही एक कार बैरियर क्रास कर हरकी पैड़ी की तरफ जाने लगी तो बैरियर पर तैनात पुलिस कर्मियों ने उसे रोक दिया।इस पर कार चालक और उसमें सवार दो अन्य लोग कार हरकी पैड़ी ले जाने की जिद करने लगे।मौके पर तैनात एसआई अंशुल अग्रवाल,कांस्टेबल हेमंत पुरोहित,विनोद व जीवन तिवाड़ी ने उन्हें समझाने का प्रयास किया,नहीं मानने पर उनका मेडिकल प्रशिक्षण किया और तीनों के नशे में होने की पुष्टि होने पर चालक नवीन पुत्र कर्मवीर निवासी जोशी थाना इसराना जिला पानीपत हरियाणा को मोटर वाहन अधिनियम के तहत हिरासत में ले लिया और कार को भी सीज कर दिया।जबकि कार में सवार परमजीत पुत्र प्रताप सिंह व नवदीप पुत्र जोगिन्दर निवासी नलौता थाना इसराना जिला पानीपत हरियाणा का पुलिस अधिनियम के तहत चालान कर दिया।
Comments
Post a Comment