तमंचा, 1 जिंदा कारतूस व 1 खोखा कारतूस बरामद
हरिद्वार। कोतवाली लक्सर पुलिस ने मतलुपुर जैनपुर गांव में हुई फायरिंग मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। लक्सर कोतवाली क्षेत्र के मतलुपुर गांव में बच्चों के झगड़े में दो परिवार आपस में भिड़ गए थे। जिसमें एक पक्ष द्वारा फायरिंग करने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।घटना के बाद सोमवार को अजरम पुत्र कय्यूम निवासी ग्राम जैनपुर खुर्द लक्सर ने गांव के ही गुलशेर सहित कई लोगों को नामजद करते हुए घर में घुसकर उसे व उसके पुत्र तथा परिजनो के साथ गाली गलोच,मारपीट कर जान से मारने की नीयत से फायर करने के सम्बन्ध में मुकद्मा दर्ज कराया था।एसएसपी ने भी मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश कोतवाली पुलिस को दिए थे। मुकद्मा दर्ज करने के बाद पुलिस टीम ने दबिश देकर आरोपी गुलशेर पुत्र परवश ग्राम जैनपुर खुर्द लक्सर को घटना में प्रयुक्त तमंचे व एक जिन्दा कारतूस व एक खोखा कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया।बाकी आरोपियों की भी पुलिस तलाश कर रही है।पुलिस टीम में एसआई नवीन चौहान,एसआई हरीश गैरोला,एसआई कर्मवीर सिंह,हेडकांस्टेबल रियाज अली,पंचम प्रकाश,शूरवीर तोमर,कांस्टेबल संदीप रावत,रविन्द्र चौहान,अक्षय तोमर शामिल रहे।
Comments
Post a Comment