हरिद्वार। राज्य के ऊपरी हिस्सों के साथ साथ जनपद में हो रही लगातार बारिश के बाद प्रशासन सतर्क है। गंगा के जलस्तर पर लगातार नजर रखी जा रही है और लक्सर सहित अन्य जल से प्रभावित होने वाले निचले क्षेत्रों में सावधानी बरती जा रही है। ज्ञात रहे कि हर वर्ष बारिशों में लक्सर में काफी नुक्सान होता रहा है। सिंचाई विभाग भी लगातार जलस्तर पर नजर गड़ाए हुए है। सुबह डिस्चार्ज जो एक लाख बीस हजार क्यूसेक के करीब था वह इस वक्त डेढ़ लाख के करीब है। एसडीओ कैनाल भारत-भूषण शर्मा ने बताया कि हालांकि अभी जलस्तर चेतावनी लेवल 293 से नीचे ही बना हुआ है,लेकिन एहतियात बरती जा रही है। उन्होंने बताया कि सुबह भीमगोड़ा बैराज पर वाटर लेवल 292.50दर्ज किया गया था जो दोपहर में ओर बढ़ा है।रिवर इनफ्लो व आउटफ्लो डेढ़ लाख के आसपास बना हुआ है और वाटर लेवल की निरंतर मानिटरिंग की जा रही है। उधर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लगातार हो रही बारिश के बीच सुबह वर्चुअल माध्यम से सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश में लगातार हो रही वर्षा के दृष्टिगत वे अपनी पूरी टीम के साथ लगातार ग्राउंड ज़ीरो पर रहें।अतिवृष्टि के कारण सड़कों के बाधित होने की स्थिति में उन्हें शीघ्र सुचारु किया जाए।पेयजल और विद्युत की लाइनें क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में यथाशीघ्र व्यवस्थाएं सुचारु की जाएं।यह भी सुनिश्चित किया जाए कि ग्रामीण संपर्क मार्ग बाधित होने की स्थिति में लोगों के आवागमन की वैकल्पिक व्यवस्था शीघ्र सुनिश्चित की जाए।जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए सभी तैयारियां की जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्षा के कारण फसलों को हुई क्षति का भी शीघ्र आकलन किया जाए।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment