चौकीदार पर लगाया 50लाख मांगने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप
हरिद्वार। वृद्ध और बीमार बुजुर्ग ने आवास की देखभाल के लिए रखे गए चौकीदार पर कमरों पर कब्जा करने,जान से मारने की धमकी देने और कमरा खाली करने की एवज में 50लाख रूपए मांगने का आरोप लगात हुए एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी है। एसएसपी शिकायत प्रकोष्ठ में दिए प्रार्थना पत्र में श्यामपुर कांगड़ी निवासी 76वर्षीय बुजुर्ग विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि वे वृद्ध और बीमार व्यक्ति है।उन्होंने ग्राम कांगडी स्थित अपने आवास आत्मचेतन प्रज्ञाधाम की देखभाल और के लिए चौकीदारी ने भूषण पुत्र जयराम निवासी मुजफ्फरनगर को कुछ समय के लिये रखा था।अपने व अपनी पत्नी के खराब स्वास्थ्य के कारण उन्होंने 28 मई 2025 को भूषण को सेवा मुक्त कर दिया था। इसके बाद भूषण अपना सामान लेकर चला गया था। उसका कुछ सामान रह गया था। बार बार कहने पर भी उसने सामान नही उठाया। कुछ समय बाद भूषण उन्हें धमकाने लगा कि वह यह सामान तब उठाएगा जब उसे 50लाख रुपये दिए जाएंगे। वरना पत्नी के साथ छेडछाड के झूठे मुकदमें में फंसवा दूंगा। इस पर उन्होंने कई बार थाने पर मुकदमा लिखवाने का प्रयास किया।बताया कि पूरे प्रकरण की रिकॉर्डिंग उनके सीसीटीवी कैमरे में सुरक्षित है।विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रार्थी इस प्रकरण की सूचना उन्हांेंने अपने मोबाईल से थाना श्यामपुर पुलिस को उसी दिन दी थी तथा अगले दिन थाना में प्रार्थना पत्र भी दिया था।इसके बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हुई।विनोद कुमार गुप्ता ने कहा कि बार बार थाने के चक्कर लगाकर वे परेशान हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें अपनी समस्या से अवगत कराएंगे और जानमाल की सुरक्षा की मांग करेंगे।
Comments
Post a Comment