खामियां मिलने पर जताई नाराजगी,एमटीएस को तत्काल हटाने के निर्देश
हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) श्रीमती आकांक्षा कोण्डे ने हरिद्वार के वन स्टॉप सेंटर और कामकाजी महिला छात्रावास का औचक निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान,सीडीओ ने वन स्टॉप सेंटर में आने वाले मामलों और उनके निपटारे की पूरी जानकारी ली।सेंटर की साफ-सफाई की खराब स्थिति पर उन्होंने गहरी नाराजगी जताई और कार्य में लापरवाही बरतने वाले एमटीएस (मल्टी-टास्किंग स्टाफ) को तत्काल प्रभाव से सेवा से हटाने के निर्देश दिए।इसके अलावा,उन्होंने केंद्र प्रशासिका को सभी उपलब्ध सामानों की सूची प्रस्तुत करने और कंप्यूटर का उचित रखरखाव कर रिपोर्ट को ऑनलाइन दर्ज करने के निर्देश दिए।उन्होंने हाल ही में आए पीड़ितों की संख्या की भी जानकारी ली।सीडीओ ने कामकाजी महिला छात्रावास का भी निरीक्षण किया।उन्होंने छात्रावास के निर्माण और रखरखाव की जानकारी ली और इसे सही तरीके से संचालित करने के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी को एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। उन्होंने निर्देश दिए कि छात्रावास की व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाए ताकि कामकाजी महिलाओं को एक सुविधाजनक और सुरक्षित आवास मिल सके। साथ ही, जिला कार्यक्रम अधिकारी को इस संबंध में निदेशक, महिला एवं बाल विकास विभाग को एक पत्र भेजने के लिए भी कहा गया।निरीक्षण के समय जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सुलेखा सहगल और केंद्र प्रशासिका श्रीमती लक्ष्मी भी उपस्थित थीं।
Comments
Post a Comment