हरिद्वार।डीपीएस दौलतपुर की कक्षा आठवीं की छात्रा अनन्या रावत ने एक बार फिर शूटिंग खेल में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से दिल्ली पब्लिक स्कूल,दौलतपुर का नाम रोशन किया है।पिछले वर्ष नॉर्थ जोन शूटिंग चौंपियनशिप में कांस्य पदक (तीसरा स्थान) जीतने के बाद,अनन्या ने इस वर्ष और भी बड़ी उपलब्धि हासिल की है।हाल ही में एमआईईटी पब्लिक स्कूल,मेरठ में आयोजित सीबीएसई क्लस्टर नॉर्थ जोन-1शूटिंग चौंपियनशिप 2025-26(अंडर-17वर्ग) में उन्होंने रजत पदक (दूसरा स्थान) हासिल किया है।इस शानदार सफलता के साथ ही अनन्या ने अब राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग चैंम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया है,जो कि उनके कड़े परिश्रम और खेल के प्रति समर्पण का प्रमाण है।अनन्या की यह उपलब्धि न केवल विद्यालय के लिए गर्व का विषय है,बल्कि यह उनके जैसे युवा खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरणास्रोत भी बनी है कि संकल्प और मेहनत से कोई भी लक्ष्य पाया जा सकता है।अनन्या रावत की इस उल्लेखनीय सफलता के लिए विद्यालय के प्रो-वाइस चेयरमैन विकास गोयल ,निदेशक पीयूष जैन तथा अजय जैन व प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम श्रीवास्तव ने हार्दिक बधाइयाँ दी,साथ ही आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएँ दी। इसके साथ ही,उनके कोच नवीन कुमार का भी विशेष आभर प्रकट करते हैं,जिनके कुशल मार्गदर्शन और प्रशिक्षण ने अनन्या की प्रतिभा को निखारने में अहम भूमिका निभाई है।
हरिद्वार।डीपीएस दौलतपुर की कक्षा आठवीं की छात्रा अनन्या रावत ने एक बार फिर शूटिंग खेल में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से दिल्ली पब्लिक स्कूल,दौलतपुर का नाम रोशन किया है।पिछले वर्ष नॉर्थ जोन शूटिंग चौंपियनशिप में कांस्य पदक (तीसरा स्थान) जीतने के बाद,अनन्या ने इस वर्ष और भी बड़ी उपलब्धि हासिल की है।हाल ही में एमआईईटी पब्लिक स्कूल,मेरठ में आयोजित सीबीएसई क्लस्टर नॉर्थ जोन-1शूटिंग चौंपियनशिप 2025-26(अंडर-17वर्ग) में उन्होंने रजत पदक (दूसरा स्थान) हासिल किया है।इस शानदार सफलता के साथ ही अनन्या ने अब राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग चैंम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया है,जो कि उनके कड़े परिश्रम और खेल के प्रति समर्पण का प्रमाण है।अनन्या की यह उपलब्धि न केवल विद्यालय के लिए गर्व का विषय है,बल्कि यह उनके जैसे युवा खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरणास्रोत भी बनी है कि संकल्प और मेहनत से कोई भी लक्ष्य पाया जा सकता है।अनन्या रावत की इस उल्लेखनीय सफलता के लिए विद्यालय के प्रो-वाइस चेयरमैन विकास गोयल ,निदेशक पीयूष जैन तथा अजय जैन व प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम श्रीवास्तव ने हार्दिक बधाइयाँ दी,साथ ही आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएँ दी। इसके साथ ही,उनके कोच नवीन कुमार का भी विशेष आभर प्रकट करते हैं,जिनके कुशल मार्गदर्शन और प्रशिक्षण ने अनन्या की प्रतिभा को निखारने में अहम भूमिका निभाई है।
Comments
Post a Comment