Skip to main content

आईएफएडी सुपरविजन मिशन ने लिया जनपद में रीप परियोजना प्रगति का जायजा


हरिद्वार।इंटरनेशनल फंड फॉर एग्रीकल्चरल डेवलपमेंट (आईएफएडी) के एक सुपरविजन मिशन ने मंगलवार को हरिद्वार जिले में चल रही ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना की प्रगति और उसके प्रभाव का जायजा लिया। टीम ने खानपुर के उजाला सीएलएफ के तहत संचालित सिंघाड़ा प्रोसेसिंग यूनिट का निरीक्षण किया।उन्होंने सीएलएफ के बीओडी (बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स) और रीप/एनआरएलएम के स्टाफ के साथ बैठक की।मिशन के सदस्यों ने अत्यंत गरीब लाभार्थियों और उद्यमियों के साथ बातचीत कर उनकी चुनौतियों, परियोजना के प्रभाव और सफलता की कहानियों को सुना। इसके बाद,टीम ने उत्कर्ष स्वयं सहायता समूह द्वारा चलाए जा रहे उत्कर्ष रेस्टोरेंट का दौरा किया,जहाँ उन्होंने महिलाओं द्वारा बनाए गए व्यंजनों का स्वाद लिया और महिला सशक्तिकरण व समावेशी विकास पर उनसे चर्चा की। इसके बाद टीम ने श्रीराधे कृष्णा सीएलएफ के अंतर्गत आने वाले माही डेयरी के मंगलौर नारसन में स्थापित आउटलेट का निरीक्षण किया।इस दौरान,उन्होंने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से बात की और उनके काम की सराहना की।रुड़की में,मिशन ने एक बेकरी यूनिट का निरीक्षण किया और उद्यमियों, सीएलएफ व बीओडी सदस्यों के साथ परियोजना से जुड़े अनुभवों और नई कार्य प्रणालियों पर विचार-विमर्श किया,तथा महिलाओं के एंटरप्राइजेज की गहनता से जानकारी ली और उन्हें उचित दिशा निर्देश दिए।मिशन टीम ने विकास भवन,रोशनाबाद में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) श्रीमती आकांक्षा कोण्डे से मुलाकात की।बैठक में जिले में चल रही गतिविधियों, उनकी उपलब्धियों,चुनौतियों और भविष्य की योजनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई।मिशन टीम के सदस्यों ने कहा कि इस जमीनी दौरे से ग्रामीण आजीविका में सुधार और महिलाओं के सशक्तिकरण में परियोजना की महत्वपूर्ण भूमिका स्पष्ट हुई है।यह दौरा परियोजना को और भी मजबूत बनाने के लिए भविष्य की दिशा तय करने में सहायक होगा।बैठक के दौरान आईएफएडी के सुपरविजन मिशन की कंट्री कॉर्डिनेटर मीरा मिश्रा,आईएफएडी उज़्बेकिस्तान के वित्त सदस्य नॉरपुलट,नरेश कुमार उपायुक्त ग्राम्य विकास,महेंद्र सिंह यादव उपनिदेशक मानव संसाधन एवं प्रशिक्षण,एग्री होर्टी एक्सपर्ट-एंटर प्राइजेज एक्सपर्ट अरविन्द झाम,परियोजना निदेशक डीआरडीए कैलाश नाथ तिवारी,जिला परियोजना प्रबंधक संजय सक्सेना,समस्त सहायक प्रबंधक ग्रामोत्थान परियोजना,एमसीएफ टीम के अनमोल जैन,मनोज रावत, मुख्यमंत्री उद्यमशाला योजना टीम,समस्त विकासखंडस्तरीय स्टाफ रीप/एनआर एलएम,समस्त सीएलएफ स्टाफ,संबंधित सीएलएफ के बीओडी मेंबर्स,उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

ऋषिकेश मेयर सहित तीन नेताओं को पार्टी ने थमाया नोटिस

 हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।

गौ गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया

  हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है।  महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...

धूमधाम से गंगा जी मे प्रवाहित होगा पवित्र जोत,होगा दुग्धाभिषेक -डॉ0नागपाल

 112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से  मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से  मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को ...