हरिद्वार।ऋषि पंचमी के अवसर पर देव संस्कृति विश्वविद्यालय में पर्यावरण संरक्षण की भावना को साकार करते हुए एक विशेष पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।यह कार्यक्रम गायत्री तीर्थ शांतिकुंज द्वारा चलाए जा रहे वैश्विक पर्यावरण अभियान से प्रेरित था।इस अवसर पर देसंविवि के प्रतिकुलपति युवा आइकॉन डॉ.चिन्मय पण्ड्या एवं गायत्री विद्यापीठ की व्यवस्था मण्डल प्रमुख श्रीमती शैफाली पण्ड्या के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रजातियों के फलदार वृक्षों का रोपण किया। उन्होंने प्रत्येक पौधे को मित्रवत् भाव से अपनाते हुए उनकी देखभाल का संकल्प लिया।इस अवसर पर प्रतिकुलपति युवा आइकॉन डॉ.चिन्मय पण्ड्या ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम विद्यार्थियों द्वारा विद्यार्थियों के लिए समर्पित था,जो उनकी प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी और संवेदनशीलता को दर्शाता है। देसंविवि के उद्यान विभाग द्वारा आम की विभिन्न प्रजातियों सहित अनेक फलदार पौधे उपलब्ध कराए गए। इस अवसर पर ‘पर्यावरण संवाद’ के अंतर्गत विद्यार्थियों ने वृक्षारोपण से जुड़े अपने अनुभवों को साझा किया तथा वृक्षों को अपना मित्र बनाने की अवधारणा से प्रेरित हुए।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment