हरिद्वार। मौसम विभाग की चेतावनी तथा बीती रात से ही हो रही भारी वर्षा से पंचपुरी में कई जगह जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है।विशेषकर भगत सिंह चौक,रानीपुर मोड परशुराम चौक आवास विकास कॉलोनी भगत सिंह चौक क्षेत्र में पानी भर गया है।कई कालोनियों में भी जल भराव से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।मौसम विभाग द्वारा जारी येलो अलर्ट की चेतावनी को देखते हुए जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी सड़कों पर उतर आए हैं और जगह-जगह जाकर जल बहाव की स्थिति का जायजा ले रहे हैं तथा अपनी टीम के साथ पानी की निकासी के लिए उचित प्रबंध कर रहे हैं।सोमवार को जिलाधिकारी द्वारा की जाने वाली जनसुनवाई का कार्यक्रम भी स्थगित कर दिया गया है अब यह सुनवाई अगले सोमवार को होगी। जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी कर्मचारी अपने-अपने क्षेत्र में जल भराव की स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं करने में जुटे हैं।जल निगम के अधिशासी अभियंता स्वयं भगत सिंह चौक पर व्यवस्थाओं को देख रहे हैं।कई जगह पंप लगाकर वर्षा के पानी की निकासी की जा रही है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment