हरिद्वार। साध्वी अनन्या सरस्वती ने कहा कि शिव ही सत्य और सनातन हैं। शिव को पाना है तो पूर्ण श्रद्धाभाव से उनके शरणागत होना होगा।परमार्थ आश्रम में 26दिन से अखंड शिव आराधना कर रही साध्वी अनन्या सरस्वती ने कहा कि समदृष्टि से पूरे संसार को देखने वाले भगवान शिव को प्रसन्न करना अत्यंत सरल है।जो व्यक्ति मन,वचन और कर्म से भगवान शिव के शरणागत होकर उनकी आराधना करता है।शिव अपने उस भक्त की श्रद्धा और भाव से प्रसन्न होकर सबकुछ प्रदान कर देते हैं।शिवकृपा से वह इस धराधाम पर सभी सुखों का अधिकारी बनता है। उन्होंने कहा कि भगवान शिव को प्रकृति से बेहद लगाव है।उन्होंने अपना निवास भी संसार के कोलाहाल से दूर कैलाश पर बनाया है।भगवान शिव केवल सावन में कैलाश छोड़कर हरिद्वार आते हैं और कनखल में दक्षेश्वर महादेव के रूप में विराजमान रहकर संसार का संचालन करते हैं। शिव कृपा से सभी का अवश्य कल्याण होगा।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment