हरिद्वार।वी-केयर डायग्नोस्टिक एवं कमलेश मेमोरियल हास्पिटल व मां गंगे ब्लड बैंक द्वारा भूपतवाला स्थित चेतन ज्योति आश्रम में निःशुल्क स्वास्थ्य एवं् स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।इस अवसर पर आश्रम के मंहत शिवम् महाराज ने शिविर के बिषय में जानकारी देते हुए बताया कि संस्था पिछले कई बर्षाे से हरिद्वार के नागरिकों के लिए चिकित्सा के क्षेत्र मे सेवा देने का प्रयास कर रहीं है।इसी क्रम मे इलाज कराने में असमर्थ लोगों के लिए चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।कैम्प में पैथलौजी,कैल्शियम,युरिक एसिड,हिमोग्लोबिन,शुगर,कॉलेस्ट्रॉल,बल्ड ग्रुप,हडिड्यों में कैल्शियम की मात्रा,की जांच करने वाला बीएमडी टेस्ट आदि निःशुल्क किया गया।उन्होंने बताया कि शिविर में सीमा डंेटल कालेज,ऋषिकेश के चिकित्सकों द्वारा निशुल्क दंत जांच एवं चिकित्सा मोबाइल यूनिट द्वारा की गयी।इस अवसर पर ऋषभ बषिष्ठ,पार्षद सूरज शर्मा,महावीर बशिष्ठ,नितिन यादव,शिवम् गिरी,चण्डी प्रसाद सहित सैकड़ो लोगो ने स्वास्थ्य परिक्षण का लाभ प्राप्त किया। चिकित्सा शिविर का आयोजन डा.सुभाषचंद्र की देखरेख में किया गया।
हरिद्वार।वी-केयर डायग्नोस्टिक एवं कमलेश मेमोरियल हास्पिटल व मां गंगे ब्लड बैंक द्वारा भूपतवाला स्थित चेतन ज्योति आश्रम में निःशुल्क स्वास्थ्य एवं् स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।इस अवसर पर आश्रम के मंहत शिवम् महाराज ने शिविर के बिषय में जानकारी देते हुए बताया कि संस्था पिछले कई बर्षाे से हरिद्वार के नागरिकों के लिए चिकित्सा के क्षेत्र मे सेवा देने का प्रयास कर रहीं है।इसी क्रम मे इलाज कराने में असमर्थ लोगों के लिए चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।कैम्प में पैथलौजी,कैल्शियम,युरिक एसिड,हिमोग्लोबिन,शुगर,कॉलेस्ट्रॉल,बल्ड ग्रुप,हडिड्यों में कैल्शियम की मात्रा,की जांच करने वाला बीएमडी टेस्ट आदि निःशुल्क किया गया।उन्होंने बताया कि शिविर में सीमा डंेटल कालेज,ऋषिकेश के चिकित्सकों द्वारा निशुल्क दंत जांच एवं चिकित्सा मोबाइल यूनिट द्वारा की गयी।इस अवसर पर ऋषभ बषिष्ठ,पार्षद सूरज शर्मा,महावीर बशिष्ठ,नितिन यादव,शिवम् गिरी,चण्डी प्रसाद सहित सैकड़ो लोगो ने स्वास्थ्य परिक्षण का लाभ प्राप्त किया। चिकित्सा शिविर का आयोजन डा.सुभाषचंद्र की देखरेख में किया गया।
Comments
Post a Comment