हरिद्वार। पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत व विधायक मदन कौशिक ने सन्यास रोड़ कनखल स्थित स्वरूपानंद सन्यास आश्रम पहुंचकर आश्रम की परमाध्यक्ष स्वामी डा.गायत्री गिरी स्वामी शरद गिरी से भेंट की।इस दौरान सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड संत महापुरूषों की तपस्थली है।धर्मनगरी हरिद्वार के संतों की वाणी से प्रसारित आध्यात्मिक संदेशों ने हमेशा ही विश्व का मार्गदर्शन किया है।उन्होंने कहा कि स्वामी डा.गायत्री गिरी युवा संत हैं।उनके द्वारा जिस प्रकार समाज में धर्म और अध्यात्म के प्रति जागरण किया जा रहा है।वह सभी को प्रेरणा देना वाला है।स्वरूपानंद सन्यास आश्रम की परमाध्यक्ष स्वामी डा.गायत्री गिरी ने शॉल ओढ़ाकर व रूद्राक्ष की माला भेंटकर सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत व विधायक मदन कौशिक का स्वागत किया। स्वामी डा.गायत्री गिरी ने कहा कि परोपकार के लिए जीवन समर्पित करने वाले संत सदैव समाज कल्याण के लिए प्रयत्नशील रहते हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार सनातन धर्म संस्कृति के संरक्षण संवर्द्धन के लिए लगातार कदम उठा रही है।विधायक मदन कौशिक ने कहा कि वर्तमान में उत्तराखंड प्राकृतिक आपदाओं से जूझ रहा है।संत महापुरूषों के जप तप से राज्य को आपदाओं से राहत मिलेगी। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा सहित कई कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment