मेयर किरण जैसल और नगर आयुक्त नंदन कुमार के नेतृत्व में निगम टीम ने संभाला मोर्चा
हरिद्वार।रविवार सवेरे हुई जोरदार बारिश के चलते शहर के लोगों को एक बार फिर जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ा।खासतौर पर जलभराव के लिए कुख्यात हो चुके भगत सिंह चौक,रेल पुलिया के नीचे और चंद्राचार्य चौक कई-कई फीट पानी भर गया। जलभराव के बीच से निकलने के प्रयास में कई वाहन पानी में फंस गए। इसके अलावा कनखल संदेश नगर,पुराना आटीओ चौक पर भी जलभराव के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जलभराव होने के बाद मेयर किरण जैसल और नगर आयुक्त नंदन कुमार के नेतृत्व में नगर निगम टीम ने मोर्चा संभाला।पुराना आरटीओ चौक पर मुख्य सफाई निरीक्षक मनोज कुमार, संदेश नगर में मुख्य सफाई निरीक्षक श्रीकांत,भगत सिंह चौक पर मुख्य सफाई निरीक्षक संजय शर्मा ने कर्मचारियों और नाला गैंग के साथ पानी की निकासी के प्रयास शुरू किए। पंप और सक्शन मशीन के माध्यम से पानी की निकासी करवायी गयी।नाला गैंग के नालों की सफाई करने से भी जल निकासी में मदद मिली। मेयर किरण जैसल ने विभिन्न संवेदनशील स्थलों का निरीक्षण किया।नगर आयुक्त नंदन कुमार के निर्देशन में उप नगर आयुक्त दीपक गोस्वामी भी सभी स्थलों का निरीक्षण करते हुए कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।मेयर किरण जैसल ने बताया कि नगर निगम जलभराव की समस्या से निपटने के लिए दीर्घकालिक विस्तृत योजना तैयार की जा रही है।साथ ही निगम एक त्वरित प्रतिक्रिया टीम(क्विक रिस्पांस टीम) भी बनाई है,जो बारिश शुरू होते ही तत्काल मोर्चा संभाल लेती है।नगर आयुक्त नंदन कुमार ने बताया कि इस वर्ष बरसात से पूर्व ही नगर निगम ने शहर के सभी नाले-नालियों की तीन से अधिक बार सफाई व तली झाड़ सफाई कराने का लाभ मिला।जिससे इस बार जलभराव की समस्या अपेक्षाकृत कम रही है।पूर्व तैयारी और तत्परता से कार्य कर शहर वासियों को भारी बारिश में बड़ी असुविधा से बचाया गया।बारिश के बीच निगम की सक्रियता शहर के लिए एक सकारात्मक संकेत है। भविष्य में भी ऐसी चुनौतियों से निपटने की पूरी क्षमता मौजूद है।
Comments
Post a Comment