हरिद्वार। उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के सहायक अधिशासी अभियंता भारत भूषण ने लगातार बढ़ रहे गंगा के जलस्तर को देखते हुए गंगा किनारे बसे लोगों से दूर जाने की अपील की है। यूपी सिंचाई विभाग के सहायक अधिशासी अभियंता भारत भूषण ने अपील करते हुए कहा कि लगातार हो रही बरसात की वजह से गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है। भीमगोड़ा बैराज पर गंगा खतरे के निशान के करीब बह रही है। गंगा कब रौद्र रूप धारण कर ले कुछ नहीं कहा जा सकता है।इसलिए खतरे को देखते हुए गंगा किनारे बसे लोगों को दूर सुरक्षित स्थानों पर चले जाना चाहिए।उन्होंने विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को भी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment