हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्रान्गर्त उत्तरी हरिद्वार के एक आश्रम में पुजारी और सेवादारों पर कुछ व्यक्तियों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया गया। आश्रम में कब्जे के लिए तोड़फोड़ भी की गई।पुलिस ने एक दंपति सहित तीन आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक,भूपतवाला स्थित घनश्याम भवन आश्रम के ट्रस्टी प्रेमदास महाराज ने दी तहरीर में बताया कि राम अधारा दास और उसका पुत्र मुनिन्द्र शाम शर्मा लंबे समय से आश्रम पर कब्जा करने की फिराक में थे। 27 अगस्त की रात करीब साढ़े नौ बजे वे दोनों अपनी पत्नी कृणाशान शर्मा और एक अज्ञात व्यक्ति के साथ आश्रम में घुस आए। बताया गया कि विरोध करने पर पुजारी आशीष,छविलाल और अभिषेक को बुरी तरह पीटा गया।इसके बाद दरवाजों और खिड़कियों के शीशे भी तोड़ दिए गए। जब अन्य लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपित धमकी देकर भाग निकले। घटना के बाद सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई तो डीवीआर भी गायब मिला।शहर कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment