हरिद्वार।ब्रह्मलीन महंत विनोद गिरी महाराज की शिष्या एवं बाबा अमीरगिरीधाम की परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर साध्वी राधा गिरी ने अमीर गिरी घाट का नाम नहीं बदले जाने की मांग करते हुए एक अन्य संस्था द्वारा बनाए गए घाट के द्वार के उद्घाटन अवसर पर आंदोलन की चेतावनी दी है।जूना अखाड़े की महामंडलेश्वर साध्वी राधा गिरी ने कहा कि बाबा अमीर गिरी घाट पर अवैध रूप से द्वार का निर्माण किया गया है। इसको लेकर उन्होंने हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण,सिंचाई विभाग,वन विभाग सहित तमाम संबंधित विभागों में शिकायत दर्ज करायी।विभागों से लगातार संपर्क किया। धरना प्रदर्शन भी किया।जो कि वर्तमान में भी जारी है। इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गयी।उन्होंने कहा कि घाट का नामकरण उनके दादा गुरू बाबा अमीर गिरी महाराज के नाम पर किया गया था।लेकिन अब अन्य संस्था घाट पर कब्जा करने का प्रयास कर रही है।कब्जे के प्रयास के तहत ही ंसंस्था द्वारा घाट पर अवैध रूप से द्वार का निर्माण कर लिया गया है।साध्वी राधा गिरी ने कहा कि 4 अगस्त को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी घाट पर बनाए गए ब्रह्मनिवास भूरी वाले द्वार का उद्घाटन करने आ रहे हैं। मुख्यमंत्री के जाने के बाद वह संत समाज के साथ आंदोलन करेंगी।उन्होंने कहा कि उनकी मांग है कि घाट का नाम नहीं बदला जाए।घाट पर सैकड़ों साधु संत और साध्वियां कुटिया डालकर निवास कर रहे हैं।सरकार की और से उन्हें सुविधा उपलब्ध करायी जाए।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment