संत समाज प्रभावितों के साथ है-श्रीमहंत रविंद्रपुरी
हरिद्वार।अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने धराली में बादल फटने से आयी प्राकृतिक आपदा पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मां मनसा देवी एवं मां गंगा से मृतकों की आत्मा की शांति की प्रार्थना की। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि धराली में आयी प्राकृतिक आपदा से सैकड़ों परिवार प्रभावित हुए है।भीषण आपदा में मकान,होटल,रिजॉर्ट और बाजार पूरी तरह तबाह हो गया।आपदा को लेकर हर कोई दुखी है।संत समाज मेें भी हादसे को लेकर दुख की लहर है।संत समाज प्रभावितों के साथ है।मां गंगा सबकी रक्षा करें। मृतकों की आत्मा को शांति दे और पीड़ित परिजनों को दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं पर किसी का नियंत्रण नहीं है।आपदा के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सरकार और आपदा राहत दलों ने जिस प्रकार राहत और बचाव कार्य शुरू किया। उसके लिए मुख्यमंत्री साधुवाद के पात्र हैं। श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने कहा कि सरकार को पीड़ितों की अधिक से अधिक मदद करनी चाहिए। आनन्द पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी बालकानंद गिरी महाराज एवं निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रामरतन गिरी महाराज ने कहा कि संत समाज अपनी और पीड़ितों की हरसंभव मदद करेगा। उन्होंने कहा कि सभी को लगातार आ रही आपदाओं से सबक लेना चाहिए और प्राकृतिक असंतुलन दूर करने के प्रयासों में सहयोग करना चाहिए।भारत माता मंदिर के महंत महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी,महामंडलेश्वर स्वामी आदियोगी पुरी,महंत दर्शन भारती,महंत शंकरानंद,महंत दिनेश गिरी सहित कई संतों ने आपदा पर दुख जताते हुए मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
Comments
Post a Comment