हरिद्वार। विगत काफी समय से कस्बा कांगडी में धड़ल्ले से सट्टा/जुआ की चलने की सूचना प्राप्त हो रही थी जिस पर थानाध्यक्ष थाना श्यामपुर ने पुलिस टीम के साथ चलाए गए सघन चेकिंग अभियान में ग्राम कांगडी शेरा वाली मूर्ति के निकट नहर पटरी पर जंगल में ताश के पत्तो से हार-जीत की बाजी लगाकर जुआँ खेलने वाले 07व्यक्तियों को रंगे हाथ पकडा लिया गया। आरोपियों की फड से 49,200/-नगद बरामद किये गये।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment