देहरादून। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित वयोश्री योजना के अंतर्गत (आयु 60वर्ष से अधिक) भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम कानपुर, जिला प्रशासन एवं जिला समाज कल्याण विभाग के सहयोग से पहले चरण में बुधवार को पार्षद कार्यालय निकट शिव मंदिर हर्रावाला देहरादून मे आयोजित शिविर में 120वृद्धजनों का पंजीकरण किया गया।सभी चयनित 120वृद्धजनों को आगामी 17सितंबर को लॉर्ड वेंकटेश्वर वेडिंग पॉइंट,सुभाष रोड देहरादून में कृत्रिम अंगों का वितरण किया जाएगा।जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल ने बताया कि 11सितंबर को नथुआवाला में भी इसी प्रकार के शिविर का आयोजन किया जाएगा।शिविर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार की ओर से शोविक दास,विशाल मौर्य,कुणाल कटारिया ,आशुतोष दीक्षित तथा डीडीआरसी की तरफ से राजेश कुमार, उमेश ग्रोवर एवं गंभीर सिंह रावत,गगन कुमार थापा और हर्रावाला पार्षद देवीदयाल ओडवाल ने प्रतिभाग किया।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment