सरकारी संपत्ति पर अतिक्रमण की शिकायत,जिला प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई तय,
देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर सोमवार को ऋषिपर्णा सभागार में जनता दर्शन कार्यक्रम में जनसमस्याएं सुनी गई।दूर-दराज से पंहुचे लोगों ने अवैध अतिक्रमण,बारिश से क्षतिग्रस्त सड़क,पेयजल,भूस्खलन से भवनों को बना खतरा,घरेलू एवं निजी भूमि विवाद, आर्थिक सहायता,मुआवजा आदि से जु़ड़ी 125शिकायतें रखी।जिनमें से अधिकतर शिकायतों का मौके पर समाधान किया गया। हर्रावाला में सार्वजनिक रास्ते में खंबे लगाकर अवैध रूप से तारबाड और कब्जा करने की शिकायत पर उपनगर आयुक्त को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए।वही भाटगढ़ी में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत पर एसडीएम को त्वरित कार्रवाई करने को कहा गया।बदामवाला में सड़क किनारे पानी की नाली बंद कर सड़क पर अतिक्रमण की शिकायत पर लोक निर्माण विभाग को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए। शिमला बाईपास रोड़ पर शेरपुर में निजी भूमि पर जबरदस्ती कब्जा किए जाने की शिकायत पर तहसीलदार को जांच करने को कहा गया।जागृति विहार निवासी व्यक्ति ने जमीन फ्रॉड की शिकायत करते हुए बताया कि उनसे 05लाख का बयाना लेने के बाद भी उनके नाम रजिस्ट्री नही की जा रही है।शिकायत पर सीओ पुलिस को जांच के निर्देश दिए गए। मोथरोवाला निवासी विधवा महिला ने ठेकेदार पर पैसा लेने के बाद भी मकान का काम पूरा न करने की शिकायत दर्ज की।विकासनगर निवासी 78वर्षीय बुजुर्ग महिला ने अपने पुत्र व पुत्रवधू द्वारा अभद्रता एवं दुर्व्यवहार किए जाने के संबंध में सीओ पुलिस को तत्काल मामले की जांच के निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री स्वरोजगार ऋण आवेदन बैंक द्वारा अस्वीकृत किए जाने की शिकायत पर एलडीएम को जांच के निर्देश दिए गए।इस दौरान फरियादियों ने भूमि का सीमांकन,रजिस्ट्री,अवैध कब्जा हटवाने से जुड़ी तमाम समस्याएं रखी गई।जनता दरबार में अपर नगर आयुक्त रजा अब्बास,एसडीएम स्मृता परमार, एसडीएम कुमकुम जोशी,एसडीएम अपूर्वा,एसडीएम विनोद कुमार,मुख्य शिक्षा अधिकारी वीके ढौंडियाल,जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट सहित विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
Comments
Post a Comment