देहरादून। भारत सरकार द्वारा स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत 17 सितंबर को प्रातः9ः00बजे से दून मेडिकल कॉलेज पटेल नगर के परिसर में राज्यस्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। डीआरडीए के परियोजना निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच,औषधि वितरण,रक्तदान शिविर,दिव्यांग शिविर,आभा आईडी एवं अटल आयुष्मान कार्ड बनवाने की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।कार्यक्रम देश के प्रधानमंत्री ऑनलाइन माध्यम से जनमानस को संबोधित भी करेंगे।परियोजना निदेशक ने सभी खंड विकास अधिकारियों को अपने ब्लाक के अंतर्गत स्वयं सहायता समूहों,युवक एवं महिला मंगल दलों, ग्रामस्तरीय जनप्रतिनिधियों और शासकीय कार्मिकों के माध्यम से इस संबंध में आम जनमानस को जानकारी देते हुए इस कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए है। ताकि अधिक से अधिक लोगों को कार्यक्रम से लाभान्वित किया जा सके।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment