हरिद्वार पुलिस टीम ने जीते 2 गोल्ड सहित 5 पदक
हरिद्वार। 24वीं अंतरजनपदीय वाहिनी पुलिस जूडो क्लस्टर प्रतियोगिता हरिद्वार पुलिस टीम ने 2 गोल्ड सहित 5पदक जीते हैं।पदक जीतकर लौटे खिलाड़ियों से मिलकर एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बधाई देते हुए भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दी। पुलिस लाइन देहरादून में आयोजित 24वीं अंतरजनपदीय वाहिनी पुलिस जूडो क्लस्टर प्रतियोगिता में हरिद्वार पुलिस के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2गोल्ड सहित 5 पदक जीते।जिसमें जूडो में रवि कुमार और वीरेंद्र ने स्वर्ण पदक,वुशू में रविकांत ने कांस्य पदक,ताईक्वांडो में सुनील ने कांस्य पदक व पेंचक सिलाट में रवि ने रजत पदक जीता। प्रतियोगिता समाप्त होने पर मेडल के साथ हरिद्वार लौटे खिलाड़ी व कोच मुकेश नैनवाल व भूपेंद्र सिंह से एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने अपने कैम्प कार्यालय में मुलाकात कर बधाई दी व भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएँ दी। मेडल जीत कर लौटी टीम के तीन खिलाड़ी इस माह श्रीनगर (जम्मू कश्मीर) में होने वाली अखिल भारतीय पुलिस खेल प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
Comments
Post a Comment