हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती आकांक्षा कोण्डे की अध्यक्षता में एवरेस्ट कंपनी की सी.एस.आर.(कॉर्पाेरेट सामाजिक उत्तरदायित्व) प्रमुख श्रीमती मीनाक्षी डे और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य सी.एस.आर.कार्यों की समीक्षा और योजना बनाना था। बैठक में एवरेस्ट कंपनी ने बताया कि उनका मुख्य ध्यान आजीविका संबंधी गतिविधियों और व्यावसायिक प्रशिक्षण पर है। कंपनी द्वारा कक्षा 9 से 12तक के विद्यार्थियों को विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है,जिनमें विशेष रूप से ज्वेलरी डिजाइनिंग,मोबाइल रिपेयरिंग,ब्यूटीशियन और इलेक्ट्रीशियन जैसे ट्रेड शामिल हैं। कंपनी के प्रतिनिधियों ने यह भी बताया कि वे अपने प्लांट के 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले क्षेत्रों में काम कर रहे हैं। मुख्य विकास अधिकारी ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि वे इस दायरे में आने वाले विद्यालयों की एक सूची तैयार कर कंपनी को उपलब्ध कराएं।इसके साथ ही,महाप्रबंधक (जीआईसी) को सिडकुल इंडस्ट्री में किस प्रकार की कुशल मैनपावर की आवश्यकता है,इसकी जानकारी प्राप्त करके उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। इससे यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि विद्यार्थियों को उन्हीं ट्रेड में प्रशिक्षण दिया जाए जिनकी बाजार में मांग है,जिससे उनके लिए रोजगार के अवसर बढ़ें। इस बैठक में जिला विकास अधिकारी,जिला शिक्षा अधिकारी,अपर जिला सांख्यिकी अधिकारी और एवरेस्ट कंपनी के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment