हरिद्वार। नगर पंचायत लंढौरा में अध्यक्ष डॉक्टर मोहम्मद नसीम और ईओ की मौजूदगी में सफाई मित्रों को बरसात से बचने के लिए बरसाती और प्राथमिक उपचार किट वितरण की गई।नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी हेमंत कुमार गुप्ता ने बताया कि अधिक वर्षा और जगह जगह जल भराव को देखते हुए सफाई मित्रों की सुरक्षा के लिए जिलाधिकारी के आदेशानुसार आज नगर पंचायत लंढौरा में कार्यरत सभी सफ़ाई मित्रों को बरसात से बचने के लिए बरसाती और प्राथमिक उपचार किट वितरित की गई।इस दौरान नगर पंचायत में सभासद अनिल भगत,सभासद फरमान,सभासद राजेश वालिया,सभासद समद,सभासद मुजम्मिल,सभासद असलम ,सभासद अजीत पटेल,सफाई निरीक्षक आदेश कुमार,अब्दुल रहमान,गुलशेर,राहुल,अमित कुमार तिवारी और नगर पंचायत लंढौरा में कार्यरत सभी सफ़ाई कर्मचारी उपस्थित रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment