हरिद्वार। रामानन्द इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड मैनेजमेंट हरिद्वार, के सभागार में भारत रत्न सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के जन्मदिन पर इंजीनियर्स डे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के अध्यक्ष,अखाड़ा परिषद एवं मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत डा.रविन्द्र पुरी जी महाराज,एम.पी.सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रेम नारायण विश्वकर्मा एवं संस्थान के निदेशक वैभव शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। महंत रविन्द्र पुरी जी ने छात्रों,रिसर्चर्स और शिक्षकों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे टेक्नोलॉजी की नई चुनौतियों को अपनाएं और देश को तकनीकी रूप से अग्रणी बनाएं। मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रेम नारायण विश्वकर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि बिना इंजीनियर की दुनिया बिना पहियों वाली बाइक की तरह है,अनुशासन एवं संयम ही एक सफल इंजीनियर की पहचान है।संस्थान के निदेशक वैभव शर्मा ने कहा कि इस वर्ष इंजीनियर्स डे की थीम डीप टेक और इंजीनियरिंग उत्कृष्टता भारत के टेकेड को आगे बढ़ाना है।उन्होंने कहा कि संस्थान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस,रोबोटिक्स आदि में कार्यकर,छात्रों को नई विकास राह की ओर प्रोत्साहित कर रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत जैस्मिन द्वारा सरस्वती वंदना से की गई,तनुज बिष्ट,रोहित खत्री, कनिष्का कुमारी,अनिष्का ने स्वागत गान से सभी उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया।संस्थान के इंजीनियरिंग के छात्रों के बीच इंजीनियर्स डे के अवसर डिबेट कंपटीशन,क्विज कंपटीशन, स्पीच कंपटीशन,लोगो कंपटीशन आदि का आयोजन किया गया।क्विज़ कॉम्पीशन में प्रिंस, हिमांशु,डिबेट में राजनंदिनी,लोगो कॉम्पीटिशन में अन्नू भर्ती,आयुष चतुर्वेदी,स्टार्टअप आईडिया में कृतिका सैनी,हर्ष वर्मा,प्रोजेक्ट डिस्प्ले में शिवांक,आस मोहम्मद,स्पीच में जूही वर्मा,कुमार सोनू, मोहमद अमन,तनीषा चौहान विजयी रहे। इस अवसर पर इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष सूरज राजपूत,फार्मेसी विभागाध्यक्षा कुसुम लता,मोनिका,भाग्यलक्ष्मी,कृतिका,श्वेता,प्रियंका, अंकित,हिमांशु,विश्वजीत,वैभव,संदीपबर्मन,आशु,अमितसैनी,तरन्नुम,मंजीत,विजय आदि शिक्षक उपस्थित रहे। मंच संचालन श्रुति शर्मा एवं सौरभ आर्या द्वारा किया गया।
हरिद्वार। रामानन्द इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड मैनेजमेंट हरिद्वार, के सभागार में भारत रत्न सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के जन्मदिन पर इंजीनियर्स डे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के अध्यक्ष,अखाड़ा परिषद एवं मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत डा.रविन्द्र पुरी जी महाराज,एम.पी.सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रेम नारायण विश्वकर्मा एवं संस्थान के निदेशक वैभव शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। महंत रविन्द्र पुरी जी ने छात्रों,रिसर्चर्स और शिक्षकों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे टेक्नोलॉजी की नई चुनौतियों को अपनाएं और देश को तकनीकी रूप से अग्रणी बनाएं। मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रेम नारायण विश्वकर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि बिना इंजीनियर की दुनिया बिना पहियों वाली बाइक की तरह है,अनुशासन एवं संयम ही एक सफल इंजीनियर की पहचान है।संस्थान के निदेशक वैभव शर्मा ने कहा कि इस वर्ष इंजीनियर्स डे की थीम डीप टेक और इंजीनियरिंग उत्कृष्टता भारत के टेकेड को आगे बढ़ाना है।उन्होंने कहा कि संस्थान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस,रोबोटिक्स आदि में कार्यकर,छात्रों को नई विकास राह की ओर प्रोत्साहित कर रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत जैस्मिन द्वारा सरस्वती वंदना से की गई,तनुज बिष्ट,रोहित खत्री, कनिष्का कुमारी,अनिष्का ने स्वागत गान से सभी उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया।संस्थान के इंजीनियरिंग के छात्रों के बीच इंजीनियर्स डे के अवसर डिबेट कंपटीशन,क्विज कंपटीशन, स्पीच कंपटीशन,लोगो कंपटीशन आदि का आयोजन किया गया।क्विज़ कॉम्पीशन में प्रिंस, हिमांशु,डिबेट में राजनंदिनी,लोगो कॉम्पीटिशन में अन्नू भर्ती,आयुष चतुर्वेदी,स्टार्टअप आईडिया में कृतिका सैनी,हर्ष वर्मा,प्रोजेक्ट डिस्प्ले में शिवांक,आस मोहम्मद,स्पीच में जूही वर्मा,कुमार सोनू, मोहमद अमन,तनीषा चौहान विजयी रहे। इस अवसर पर इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष सूरज राजपूत,फार्मेसी विभागाध्यक्षा कुसुम लता,मोनिका,भाग्यलक्ष्मी,कृतिका,श्वेता,प्रियंका, अंकित,हिमांशु,विश्वजीत,वैभव,संदीपबर्मन,आशु,अमितसैनी,तरन्नुम,मंजीत,विजय आदि शिक्षक उपस्थित रहे। मंच संचालन श्रुति शर्मा एवं सौरभ आर्या द्वारा किया गया।
Comments
Post a Comment