हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे की अध्यक्षता में बीस सूत्रीय कार्यक्रम,जिला योजना आदि विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में बीस सूत्रीय कार्यक्रम के अंतर्गत डी श्रेणी,सी श्रेणी की मदों से सम्बन्धित सभी विभागों को निर्देश दिये गये कि विभाग या तो लक्ष्य कम करवाने के लिए अनुरोध करते हुए शासन स्तर पर प्रयास करें अथवा सम्बन्धित मदों में श्रेणी को सुधारने के गंभीर प्रयास करना सुनिश्चित करें। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा शहरी विकास विभाग,बाल विकास विभाग,सिंचाई विभाग,उद्योग विभाग ,स्वास्थ्य विभाग आदि विभागों को प्रगति में सुधार लाने के निर्देश दिये गये।समीक्षा बैठक में परियोजना निदेशक,जिला विकास अधिकारी,अर्थ एवं संख्याधिकारी,जिला पंचायतीराज अधिकारी ,महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र,अधिशासी अभियंता,सिंचाई, टयूबवेल,लोक निर्माण विभाग,अपर सांख्यकीय अधिकारी,जिला कार्यक्रम अधिकारी,शहरी निकायों के अधिशासी अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment