हरिद्वार। पिछले कई दिनों से जगजीतपुर क्षेत्र में जंगली हाथियों का आना जारी है। शनिवार को चार हाथियों का झुण्ड जगजीतपुर के आबादी वाले क्षेत्र में दिखाई दिया। लक्सर रोड शिवालिक नगर,भेल,सिडकुल आदि शहरी क्षेत्र में जंगली हाथियों का आना लगातार जारी है जिससे इन क्षेत्रों में दहशत का माहौल बना हुआ है। राजा जी पार्क से निकलकर हाथियों के झुंड कभी भी आबादी क्षेत्र में घुस जाते हैं हालांकि अभी तक हाथियों के हिंसक होने का कोई समाचार नहीं मिला है लेकिन जिस प्रकार इनका आना-जाना लगा हुआ है और लोग उनकी वीडियो बनाने में लगे रहते हैं इसे कभी भी किसी दुर्घटना के होने का खतरा बना हुआ है।बीती रात पांच छह हाथियों का झुंड राजा जी पार्क से निकलकर मिसर पुर से होते हुए ग्राम जमालपुर एकड़ की ओर निकल गया। बिना किसी भय के हाथी निर्भीक रूप से सड़कों पर टहलते हुए आबादी के बीच से निकल गए जबकि उसे समय लोगों का वाहनों से आना-जाना भी जारी था। हाथियों को रोकने में वन विभाग की पूरी व्यवस्था कितनी कमजोर साबित हो रही है। स्थानीय लोग दहशत में हैं,क्योंकि हर पल इनके अचानक आ जाने का डर बना रहता है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment