फोन वापस मिलने पर स्वामियों ने जताया पुलिस का आभार
हरिद्वार। कोतवाली नगर पुलिस ने गुम हुए चार मोबाइल फोन सीआईआर पोर्टल के माध्यम से बरामद कर फोन स्वामियों के सुुुपुर्द कर दिए।गुम हुए फ़ोन मिलने की उम्मीद छोड़ चुके मोबाइल स्वामियों ने पुलिस को आभार जताया है।एसएसपी ने चोरी और गुम हुए मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए गठित सीआईआर पोर्टल पर शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।निर्देशों के अनुपालन में कोतवाली नगर पुलिस ने सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से खोए हुए चार मोबाइल फोन की रिकवरी की है।उत्तराखंड,उत्तर प्रदेश और हरियाणा से बरामद हुए मोबाइल फोन की कीमत लगभग 91,500रूपए है।गुम हुए फोन मिलने की आस खो बैठे मोबाइल स्वामियों विकास सिरोही पुत्र अमर वीर सिंह निवासी मवाना मेरठ उत्तर प्रदेश,चिराग पुत्र महावीर बोरा निवासी हिसार हरियाणा,आयुष जायसवाल पुत्र प्रवीण जायसवाल निवासी अलीगढ़ जिला अलीगढ़ उत्तर प्रदेश व नितिन सक्सेना पुत्र महेश सक्सेना निवासी लखनऊ ने फोन वापस मिलने पर पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए आभार जताया।
Comments
Post a Comment