हरिद्वार। सोमवार से तालकटोरा स्टेडयिम दिल्ली में आयोजित की जा रही 13वीं बॉबी नाम मार्शल आर्ट चौंपियनशिप में हरिद्वार के आशिहारा मिक्स मार्शल आर्ट क्लब के चार खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।आशिहारा के स्टेट चीफ अमित कुमार चौधरी ने बताया कि 8 से 11सितम्बर तक आयोजित की जा रही चैंपियनशिप में 27राज्यों के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।प्रतियोगिता में आशिहारा के अभिराज,निहाल शर्मा,अजय शर्मा,कार्तिकेय पाल सहित उत्तराखंड के लगभग 60 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।अमित कुमार चौधरी ने बताया कि आशिहारा खिलाड़ी प्रतियोगिताओं में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। दिल्ली में आयोजित चैंपियनशिप में भी आशिहारा के खिलाड़ी शानदान खेल का प्रदर्शन करते हुए चैंपियनशिप जीतकर इतिहास रचेंगे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment