हरिद्वार। अब खाली आश्वासन से काम नहीं चलेगा किसान शासन प्रशासन की बेरुखी से तंग आ चुका है।उक्त टिप्पणी भारतीय किसान यूनियन रोड के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी पदम सिंह रोड ने ज्वालापुर तहसील में आयोजित मासिक पंचायत को संबोधित करते हुए व्यक्त की। प्रदेश अध्यक्ष कुंवर संजीव कुशवाहा ने कहा कि चकबंदी अधिकारियों द्वारा किसानों का जो उत्पीड़न किया जा रहा है,अगर उस पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो किसान चकबंदी कार्यालय पर प्रदर्शन कर अधिकारियों का घेराव करेंगे।उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग की मनमानी के चलते किसान परेशान है उन्होंने कहा कि किसानों का उत्पीड़न किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।जिला उपाध्यक्ष प्रदीप त्यागी ने कहा कि इकबालपुर शुगर फैक्ट्री द्वारा अभी तक किसानों के बकाया का भुगतान नहीं किया गया पंचायत में वक्ताओं ने शासन प्रशासन द्वारा की जा रही किसानों की अनदेखी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय किसान यूनियन रोड किसान हितों के लिए संघर्षरत है और अगर किसानों की समस्याओं का जल्द निराकरण नहीं किया गया तो पंचायत के उपरांत किसानो ने अपनी मांगों से संबंधित मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी हरिद्वार जितेंद्र कुमार को सौंपा।इस दौरान जिलाधिकारी उपजिलाधिकारी किसानों की कुछ समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कराते हुए संबंधित अधिकारियों को किसानो की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये । पंचायत की अध्यक्षता चौधरी पदम सिंह रोड ने व संचालन इंदर सिंह रोड ने किया। पंचायत में प्रदेश महासचिव हाजी मोहम्मद इरशाद,प्रधान कारी मोहम्मद शहजाद,प्रधान अनीश,प्रधान फरमान,रिजवान हलवाहेड़ी,जावेद,इकबाल, मुबारक अली,विजेंद्र शर्मा,डॉक्टर सतीश कुमार,नाजिम,फिरोज,गोपाल सिंह पुंडीर,प्रवीण कुशवाहा,गजेंद्र चौधरी,पवन रोड,लाखन रोड आदि अनेक कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment