हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय में कर्मचारियों द्वारा जारी आन्दोलन बुधवार को भी 59वें दिन भी जारी रहा।धरना स्थल पर उपस्थित कर्मचारियों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष रजनीश भारद्वाज व महामंत्री नरेन्द्र मलिक ने कहा कि पिछले 58दिन से कर्मचारी लगातार शांतिपूर्ण ढ़ंग से आंदोलन को चला रहे हैं। आज धरने का 59वां दिन है वहीं तथाकथित प्रशासन अपनी हठधर्मिता व दमनकारी नीतियों के चलते कर्मचारियों की आवाज को दबाने के प्रयास कर रहा है जिसके चलते तथाकथित प्रशासन द्वारा उप श्रम आयुक्त,हरिद्वार को भ्रमित करने का प्रयास कर धरने को अवरूद्ध करने का प्रयास किया जा रहा है। जबकि शिक्षकेत्तर कर्मचारी यूनियन नियमानुसार चरणबद्ध ढ़ंग से आंदोलन को चला रही है।इस प्रकार की कार्यवाही से आंदोलनरत कर्मचारियों का मनोबल टूटने वाला नहीं है।कर्मचारी और अधिक मनोशक्ति से आंदोलन को जारी रख समविश्वविद्यालय में यूजीसी अधिनियम 2023 लागू किए जाने तक आंदोलन को जारी रखेंगे।उन्होंने विभिन्न सामाजिक व राजनैतिक तथा कर्मचारी संगठनों द्वारा दिए जा रहे व्यापक समर्थन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार मिल रहे जनसमर्थन से कर्मचारियों में नई ऊर्जा का संचार हो रहा है।वहीं आज बुधवार को शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो.एम.एम.तिवारी व सचिव डा.नमिता खण्डुजा के नेतृत्व ने एक प्रतिनिधि मण्डल ने आकर कर्मचारियों के प्रतिनिधि मण्डल से आंदोलन को लेकर गहन मंथन कर आगे की रणनीति बनाई।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment