Skip to main content

दिव्य और भव्य होगा हरिद्वार कुंभ का आयोजन - मुख्यमंत्री

सीएम ने दिए कुंभ से संबंधित सभी स्थायी प्रकृति के कार्य अक्टूबर 2026 तक पूरे करने के निर्देश


हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि हरिद्वार में कुम्भ मेला 2027 के भव्य आयोजन की सभी तैयारियां समय करते हुए स्थायी प्रकृति के कार्य अक्टूबर 2026 तक पूर्ण किये जाएं। कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर वर्गीकृत कर उन्हें पूर्ण किये जाए।सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्यों आगे बढ़ायें।बुधवार को सचिवालय में हरिद्वार कुंभ 2027 की तैयारी के क्रम में आयोजित उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई जिसमें जिलाधिकारी हरिद्वार ,टिहरी,पौड़ी गढ़वाल तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वीसी के माध्यम से जुड़े रहे।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भव्य और दिव्य कुंभ का आयोजन कराना राज्य सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है।उन्होंने कहा कि मेला संबंधित सभी कार्य विस्तारित क्षेत्र और मास्टर प्लान को ध्यान में रखकर किए जाएं।मास्टर प्लान में सभी सेक्टर,मार्ग,पार्किंग,घाट,कैम्प स्थलों को स्पष्ट तौर पर चिन्हित किया जाए,ताकि इसके अनुसार आवश्यक भूमि का अधिग्रहण करने के साथ ही संबंधित भूमि का अस्थायी उपयोग सुनिश्चित किया जा सके।साथ ही भीड़ का दवाब कम करने के लिए नए घाटों का निर्माण,कांगड़ा घाट का विस्तार और मौजूदा घाटों की मरम्मत भी समय से पूरी कर ली जाए। मेला सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सरकारी भूमि,सड़कों पर से अतिक्रमण सख्ती के साथ हटाया जाए।मुख्यमंत्री ने कहा कि यूआईआईडीबी द्वारा हरिद्वार गंगा कॉरिडोर में जो भी कार्य किए जा रहे हैं,उन्हें कुंभ को देखते हुए प्राथमिकता पर पूरा किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि निर्माणाधीन बहादराबाद-श्यामपुर बाईपास को जल्द पूरा किया जाए,ताकि इसका अधिकतम लाभ कुंभ के दौरान मिल सके।इसी तरह श्यामपुर,गैंडीखाता एवं चण्डीघाट क्षेत्र में विशेष टेंट लगाने के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जाए। कुंभ क्षेत्र में यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था सुदृढ़ की जाए।श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु ट्रैफिक डायवर्जन योजना,पार्किंग स्थल की व्यवस्था की जाए।पार्किंग दूर होने पर शटल सेवा की व्यवस्था पर विचार किया जाए।कुंभ क्षेत्र में आंतरिक मार्गों को भी समय से ठीक किया जाए,इसका लाभ स्थानीय निवासियों को भी मिलेगा।मंसा देवी,चंड़ी देवी पैदल मार्ग के सुदृढीकरण का कार्य समय से पूरा कर लिया जाए।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ठोस कचरा अपशिष्ट के लिए जीरो वेस्ट कॉन्सेप्ट अपनाया जाए,कुंभ क्षेत्र में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन,डस्टबिन,रीसाइक्लिंग सिस्टम और मोबाइल टॉयलेट की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। महिला श्रद़ालुओं की सुविधा के लिए पिंक टायलेट और चेंजिंग रूम की भी पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।घाटों और गंगा तटों पर 24घंटे सफाई व्यवस्था की जाए।मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि श्रद़ालु उत्तराखंड से अच्छे अनुभव लेकर जाएं,इसके लिए यात्रियों के साथ अच्छा व्यवहार किया जाए। इसके लिए कार्मिकों को अभी से प्रशिक्षण दिया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेला क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाएं सुदृढ़ रखी जाएं।मेला क्षेत्र में अस्थायी अस्पताल ,एम्बुलेंस व मोबाइल चिकित्सा दल की व्यवस्था की जाए।मेला प्रबंधन में आईटी व डिजिटल सेवाओं का अधिकतम उपयोग किया जाए।उन्होंने मुख्य सचिव को कुंभ मेला तैयारी की समीक्षा 15दिन में करने के निर्देश दिए हैं।जनपद हरिद्वार की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया है कि कुंभ मेले को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए कांगड़ा घाट एवं महिला घाट का विस्तारीकरण तथा मां मनसा देवी एवं मां चण्डी देवी पैदल मार्ग के सुधारीकरण कार्य के लिए डीपीआर तैयार की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने अवगत कराया है कि कुंभ मेले के सफल संचालन हेतु पार्किंग के लिए दिल्ली एवं मुजफ्फरनगर से आने वाले वाहनों के लिए नीलधारा एवं दक्षद्वीप पार्किंग स्थल चिन्हित किया गया है,साथ ही ट्रैफिक प्लान एवं भीड़ नियंत्रण के लिए कंट्रोल रूम भी तैयार किया जाएगा जिसके लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है।उन्होंने यह भी अवगत कराया है कि कुंभ मेले के लिए जनपद के विभिन्न स्थानों पर लगभग 5लाख वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है।इस दौरान एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा,एसपी सिटी पंकज गैरोला,एसपी सदर जितेंद्र चौधरी,एसीपी निशा यादव,अधीक्षण अभियंता लोनिवि डीपी सिंह, अधिशासी अभियंता लोनिवि दीपक कुमार,अधिशासी अभियंता यूपीसीएल दीपक सैनी आदि मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

ऋषिकेश मेयर सहित तीन नेताओं को पार्टी ने थमाया नोटिस

 हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।

गौ गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया

  हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है।  महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...

धूमधाम से गंगा जी मे प्रवाहित होगा पवित्र जोत,होगा दुग्धाभिषेक -डॉ0नागपाल

 112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से  मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से  मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को ...