देशी व अंग्रेजी शराब के पव्वों में भरकर सप्लाई करते थे कच्ची शराब
हरिद्वार। थाना बहादराबाद पुलिस ने किराए के मकान में चल रहे कच्ची शराब सप्लाई के अवैध धंधे का भंडाफोड़ करते हुए हुए मौके से 350लीटर कच्ची शराब,देशी व अंग्रेजी शराब के खाली व भरे अध्धे, पव्वे व गैस सिलेंडर समेत पिता पुत्र को गिरफ्तार किया है।बरामद कच्ची शराब देशी व अंग्रेजी शराब के पव्वों में भरकर सप्लाई की जाती थी।थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा के नेतृव में एसआई अमित नौटियाल,एसआई विजय प्रकाश ने पुलिस टीम के साथ अवैध कच्ची शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए वेद सिटी ग्राम अहमदपुर में स्थित एक मकान में दबिश देकर परिक्षित शर्मा पुत्र राजपाल शर्मा व हिमांशु शर्मा पुत्र राजपाल शर्मा निवासी ग्राम सहदेवपुर थाना पथरी को दबोच लिया।पुलिस ने मौके से 350लीटर कच्ची शराब के अतिरिक्त विभिन्न ब्राण्ड की शराब के खाली व भरे अध्धे,पव्वे और कच्ची शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाले कैमिकल के 4डिब्बे बरामद किए हैं।डिब्बों में आरोपियों ने कच्ची शराब भरकर रखी थी।पुलिस के अनुसार आरोपियों द्वारा किराए के मकान में कच्ची शराब का भंडारण किया जा रहा था। जहां से कच्ची शराब को अंग्रेजी व देशी शराब के पव्वों में भरकर सप्लाई करते थे।एसएसपी प्रमेंद्र सिह डोबाल ने बताया कि बरामद कच्ची शराब के सैंपल को परीक्षण हेतु एफएसएल भेजा जाएगा और कैमिकल के स्रोत के बारे में भी जानकारी की जा रही है।एसएसपी ने कहा कि पुलिस नशा तस्करी के खिलाफ लगातार कार्यवाही कर रही है।इसमें जनता को भी पुलिस का सहयोग करना चाहिए।पुलिस टीम में कांस्टेबल वीरेन्द्र चौहान,जयपाल,विकास थापा व चालक वीरेन्द्र शामिल रहे।
Comments
Post a Comment