हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर पर वर्ष 2022 में 23दिसम्बर को वादी मोहित चौहान पुत्र प्रमोद कुमार निवासी सीतापुर,ज्वालापुर द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट पर अभियुक्त प्रवेश साबरी व अन्य के विरुद्ध आपसी मिलीभगत और षड्यंत्र रचकर कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर जमीन दिलाने के नाम पर वादी से कुल 42,16,000-(बयालिस लाख सोलह हजार रुपये) की धोखाधड़ी करने के संबंध में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। पुलिस द्वारा नामजद आरोपियों के विरुद्ध साक्ष्य एकत्रित कर उनकी लगातार तलाश की जाती रही। किंतु घटना का मास्टर माइंड आरोपी प्रवेश साबरी वर्ष 2022 से फरार चल रहा था,गिरफ्तारी से बचता रहा। उसकी गिरफ्तारी हेतु कई स्थानों पर दबिश दी गई, लेकिन वह लगातार छिपता रहा।उसके विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा 5000 का ईनाम घोषित किया गया।लगातार प्रयासों के उपरांत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार कोतवाली रानीपुर पुलिस टीम ने ठोस सुरागरसी एवं पतारसी करते हुए बुधवार को आरोपी प्रवेश साबरी पुत्र जमील अहमद,निवासी कुरैशीयो वाली गली, मुकर्रबपुर,पिरान कलियर,जनपद हरिद्वार,उम्र 34वर्ष को ग्राम मुकर्रबुर पिरान कलियर से दबोचा।आरोपी के विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भण्डारी,उ.नि.पूनम प्रजापति,एसआईएस शाखा-विवेचक, सुबोध घिल्डियालहे.का.विमल नेगी,का. विवेक गुसांई शामिल रहे।
हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर पर वर्ष 2022 में 23दिसम्बर को वादी मोहित चौहान पुत्र प्रमोद कुमार निवासी सीतापुर,ज्वालापुर द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट पर अभियुक्त प्रवेश साबरी व अन्य के विरुद्ध आपसी मिलीभगत और षड्यंत्र रचकर कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर जमीन दिलाने के नाम पर वादी से कुल 42,16,000-(बयालिस लाख सोलह हजार रुपये) की धोखाधड़ी करने के संबंध में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। पुलिस द्वारा नामजद आरोपियों के विरुद्ध साक्ष्य एकत्रित कर उनकी लगातार तलाश की जाती रही। किंतु घटना का मास्टर माइंड आरोपी प्रवेश साबरी वर्ष 2022 से फरार चल रहा था,गिरफ्तारी से बचता रहा। उसकी गिरफ्तारी हेतु कई स्थानों पर दबिश दी गई, लेकिन वह लगातार छिपता रहा।उसके विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा 5000 का ईनाम घोषित किया गया।लगातार प्रयासों के उपरांत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार कोतवाली रानीपुर पुलिस टीम ने ठोस सुरागरसी एवं पतारसी करते हुए बुधवार को आरोपी प्रवेश साबरी पुत्र जमील अहमद,निवासी कुरैशीयो वाली गली, मुकर्रबपुर,पिरान कलियर,जनपद हरिद्वार,उम्र 34वर्ष को ग्राम मुकर्रबुर पिरान कलियर से दबोचा।आरोपी के विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भण्डारी,उ.नि.पूनम प्रजापति,एसआईएस शाखा-विवेचक, सुबोध घिल्डियालहे.का.विमल नेगी,का. विवेक गुसांई शामिल रहे।
Comments
Post a Comment