स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत नगर निगम ने शहर में चलाया विशेष सफाई अभियान
हरिद्वार। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा की थीम“स्वच्छोत्सव” के अंतर्गत मंगलवार को मेयर किरण जैसल के नेतृत्व में नगर निगम क्षेत्र में गंगा घाटों पर विशेष सफाई अभियान का शुभारंभ किया गया।सफाई अभियान की शुरुआत प्रेमनगर घाट के सामने बने नए घाट से हुई,जहां निगम कर्मियों व स्थानीय नागरिकों के सहयोग से व्यापक सफाई अभियान चलाया गया।इस अवसर पर मेयर किरण जैसल ने कहा कि हरिद्वार की पहचान स्वच्छता और आध्यात्मिकता दोनों से है।जनसहयोग से ही हरिद्वार की स्वच्छ और आध्यात्मिक पहचान कायम रहेगी। उन्होंने बताया कि 17सितम्बर से 2अक्टूबर तक नगर निगम के सभी 60वार्डों में विशेष सफाई अभियान चलाए जाएंगे।शासन द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार निगम द्वारा विभिन्न जागरूकता एवं सफाई संबंधी गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।इस दौरान उप नगर आयुक्त दीपक गोस्वामी,मुख्य सफाई निरीक्षक संजय शर्मा तथा नगर निगम की टीम उपस्थित रही।इसके अलावा कनखल क्षेत्र में वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी के नेतृत्व में,भूपतवाला क्षेत्र में मुख्य सफाई निरीक्षक मनोज कुमार,भीमगोडा क्षेत्र में सफाई निरीक्षक धीरेंद्र सेमवाल,गंगा घाटों पर मुख्य सफाई निरीक्षक अर्जुन सिंह,जटवाड़ा पुल क्षेत्र में मुख्य सफाई निरीक्षक सुनील कुमार एवं ज्वालापुर क्षेत्र में विशेष निरीक्षक विकास चौधरी व मुख्य सफाई निरीक्षक विकास छाछर के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया।
Comments
Post a Comment