हरिद्वार। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बृहस्पतिवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला परियोजना प्रबन्धक इकाई (स्वजल) द्वारा आयोजित स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत जनपद हरिद्वार की कुल 482ग्रांम पंचायतों में स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के आधार पर जनपद हरिद्वार को राज्य में प्रथम एवं राष्ट्रीय स्तर पर 6वां स्थान प्राप्त होने के सुअवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जनपद के 13ग्राम प्रधानों को स्वच्छता क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये प्रतीक चिह्न एवं सार्टीफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया। जिलाधिकारी श्री गर्ब्याल ने सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुये कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिन ग्राम प्रधानों की मेहनत एवं लगन से जनपद को उत्तराखण्ड में प्रथम तथा देश में छठा स्थान प्राप्त हुआ है यह हमारे लिये हर्ष का विषय है तथा ग्राम प्रधान इसके लिये अभिनन्दनीय तथा बधाई के पात्र हैं। श्री गर्ब्याल ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा विगत 15 सितम्बर से प्रारम्भ हो चुका है,जो 02 अक्टूबर तक चलेगा। उन्होंने कहा कि पूरे भारत के परिप्रेक्ष्य में कचरा मुक्त भारत की बहुत आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इसके...
Get daily news #HARIDWAR