Skip to main content

Posts

स्वच्छता क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 13ग्राम प्रधानों को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित

 हरिद्वार। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बृहस्पतिवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला परियोजना प्रबन्धक इकाई (स्वजल) द्वारा आयोजित स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत जनपद हरिद्वार की कुल 482ग्रांम पंचायतों में स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के आधार पर जनपद हरिद्वार को राज्य में प्रथम एवं राष्ट्रीय स्तर पर 6वां स्थान प्राप्त होने के सुअवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जनपद के 13ग्राम प्रधानों को स्वच्छता क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये प्रतीक चिह्न एवं सार्टीफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया। जिलाधिकारी श्री गर्ब्याल ने सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुये कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिन ग्राम प्रधानों की मेहनत एवं लगन से जनपद को उत्तराखण्ड में प्रथम तथा देश में छठा स्थान प्राप्त हुआ है यह हमारे लिये हर्ष का विषय है तथा ग्राम प्रधान इसके लिये अभिनन्दनीय तथा बधाई के पात्र हैं। श्री गर्ब्याल ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा विगत 15 सितम्बर से प्रारम्भ हो चुका है,जो 02 अक्टूबर तक चलेगा। उन्होंने कहा कि पूरे भारत के परिप्रेक्ष्य में कचरा मुक्त भारत की बहुत आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इसके...

वैश्य कुमार सभा के गगन गुप्ता बने अध्यक्ष,प्रदीप महासचिव,नमित कोषाध्यक्ष

 हरिद्वार। पंचपुरी की सबसे पुरानी कनखल वैश्य समाज की प्रतिष्टित संस्था वैश्य कुमार सभा के अध्यक्ष पद पर गगन गुप्ता‘मुन्नू अध्यक्ष, प्रदीप गुप्ता महासचिव और नमित गोयल कोषाध्यक्ष चुने गए। कल देर शाम सभा के नव निर्वाचित सदस्यों और निवर्तमान सेवक मंडल संयुक्त बैठक में संरक्षक मंडल की मौजूदगी में नए पदाधिकारियों का सर्वसम्मति से चयन किया गया। इससे पहले सभा के संरक्षकों ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई। कनखल वैश्य कुमार सभा के नए सेवक मंडल का गठन हो गया है। पिछले दिनों सम्पन्न हुए त्रिवार्षिक चुनाव में सेवक मंडल के लिए 16 सदस्यों का चुनाव किया गया था। कल देर शाम नव निर्वाचित सदस्यों को सभा के संरक्षक चुनाव अधिकारी पराग गुप्ता और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। सभा के नवनिर्वाचित सेवक मंडल और निवर्तमान सेवक मंडल की एक संयुक्त बैठक बुलाई गई। बैठक में सभा के सभी संरक्षक और समाज के अनेक गणमान्य लोग भी मौजूद थे। बैठक की अध्यक्षता चुनाव संयोजक रहे मुकेश मोदी ने की। सदस्यों को शपथ दिलाई जाने के बाद सभा के नए पदाधिकारियों का चयन किय...

तजिंदर गुप्ता बने बीएचईएल का निदेशक (पावर)

 हरिद्वार। भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) के बोर्ड में निदेशक के रूप में नियुक्ति के उपरांत, 56 वर्षीय तजिंदर गुप्ता ने सार्वजनिक क्षेत्र के इंजीनियरिंग और विनिर्माण उद्यम के निदेशक (पावर) के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया है। श्री गुप्ता बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंसेज (बीआईटीएस),पिलानी के 1989बैच के इंस्ट्रुमेंटेशन और कंट्रोल इंजीनियरिंग स्नातक हैं। बीएचईएल में पदभार ग्रहण करने से पहले,वे एनटीपीसी लिमिटेड में मुख्य महाप्रबंधक के रूप में कार्यरत थे। वे 1989 में ग्रेजुएट इंजीनियर प्रशिक्षु अधिकारी के रूप में एनटीपीसी में शामिल हुए थे। श्री गुप्ता के पास संकल्पना से लेकर विद्युत परियोजनाओं की कमीशनिंग तक, भारत के विभिन्न राज्यों में परियोजना प्रबंधन में 34वर्षों का विविध और व्यापक अनुभव है। एनटीपीसी में सेवा के दौरान,उन्होंने एनटीपीसी के विद्युत स्टेशनों के विशाल बेड़े के संचालन और रखरखाव के अलावा, बड़े आकार की ग्रीनफील्ड और ब्राउनफील्ड विद्युत परियोजनाओं के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। निदेशक सचिवालय के एनटीपीसी कॉर्पोरेट सेंटर में सेवा के दौरान,उन्होंने ...

सनातन धर्म को कोई ताकत नहीं मिटा सकती-श्रीमहंत सत्यम गिरी

 हरिद्वार। कनखल सन्यास रोड़ स्थित श्री शम्भू पंचायती अटल अखाड़े के श्रीमहंत सत्यमगिरी महाराज ने कहा कि कोई भी ताकत सनातन धर्म को मिटा नहीं सकती है। सनातन धर्म भारत की आत्मा है। देश के रोम-रोम में भगवान श्रीराम और भगवान श्रीकृष्ण बसे हुए हैं। श्रीमहंत सत्यमगिरी महाराज ने कहा कि आदि अनादि काल से चले आ रहे सनातन धर्म ने हमेशा दुनिया का मार्गदर्शन किया है। चंद राजनीतिक लोग कैसे सनातन धर्म को नष्ट कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जब-जब सनातन धर्म संस्कृति पर आघात हुआ है। अखाड़ों ने एकजुट होकर आघात करने वालों को मूंहतोड़ जवाब दिया है। आजकल राजनीतिक लाभ के लिए कुछ लोग सनातन धर्म को नष्ट करने की बात कर रहे हैं। लेकिन संत समाज उनके मंसूबों को कभी कामयाब नहीं होने देगे। श्रीमहंत बलराम भारती महाराज ने कहा कि सनातन धर्म को पूरे विश्व में प्रचारित प्रसारित करने में संत समाज की अहम भूमिका रही है। प्राचीन काल से ही अनेक ऋषियों ने अपने तपोबल से सनातन धर्म की महत्ता को सिद्ध किया है। भारत के ऋषि मुनियों ने अपने ज्ञान से अंतरिक्ष संबंधी अनेक सिद्धांत प्रतिपादित किए। ऋषि मुनियों द्वारा प्रतिपादित मंत्र शक्ति...

राजा गार्डन क्षेत्रवासियों को अब मिलेगी भरपूर पेयजल आपूर्ति: लोकेश पाल

 पार्षद ने किया पेयजल योजना का शुभारंभ  हरिद्वार। विश्व बैंक पोषित योजना के अन्तर्गत जगजीतपुर पेयजल योजना के तहत वार्ड-58 राजा गार्डन में उत्तराखण्ड सरकार द्वारा पेयजल लाईनों व जलाशय निर्माण के अन्तर्गत लगभग 65 कॉलोनियों में जिसकी आबादी लगभग 45हजार के आस-पास हैं, में पानी की नई पाईप लाईन,चार अवर जलाशय (टैंक),13 ट्यूववैल का निर्माण का कार्य किया गया है। निर्माण कार्य पूर्ण होने पर उत्तराखण्ड पेजयल निगम के अधिशासी अभियन्ता मोहम्मद परवेज के संयोजन में आयोजित उद्घाटन समारोह में क्षेत्रीय पार्षद लोकेश पाल ने नारियल तोड़कर व मोटर स्टार्टर का बटन दबाकर जगजीतपुर पेयजल योजना का शुभारम्भ किया। क्षेत्रीय पार्षद लोकेश पाल ने कहा कि वार्ड के प्रत्येक घर में पानी के कनेक्शन कर पानी के मीटर भी लगा दिये गये हैं। अब राजा गार्डन व जगजीतपुर क्षेत्र के लगभग 50हजार निवासियों को निर्बाध जलापूर्ति मिलेगी। उन्होंने इस योजना के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिहं धामी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार के संयुक्त प्रयास से लगभग 65 कॉलोनियों के निवासियों की पेयज...

प्रधानमंत्री मोदी ने दिया नारी शक्ति को महत्व-डा.केपीएस चौहान

  हरिद्वार। इएमए के केन्द्रीय कार्यालय बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिकल साइंस एंड कैंसर रिसर्च सेंटर में महिलाओं को संसद व राज्य विभानसभाओं में 33 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने के लिए लोकसभा में नारी शक्ति वंदन विधेयक पेश किए जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर प्राचार्या डा.वीएल अलखानिया, केन्द्रीय कार्यालय प्रभारी डा.ऋचा आर्य, डा.नीलम भारती, डा.मिनाक्षी, डा.हिना कुशवाहा, डा.लक्ष्मी कुशवाहा, डा.शमा परवीन, डा.मनव्वर जहां, डा.निशा शर्मा, डा.माधुरी चन्द्रा, मंजुला होलकर,शिवांगी कल्याण आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ उत्तराखंड के पूर्व प्रदेश संयोजक डा.केपीएस चौहान ने कहा कि भाजपा सरकार में महिलाओं के हित एवं सम्मान सुरक्षित है। महिलाओं को आरक्षण दिए जाने के लिए लोकसभा में विधेयक पेश कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नारी शक्ति को महत्व दिया है। डा.अलखानिया ने कहा कि महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देकर देश निर्माण में महिलाओं की उपयोगिता को चरितार्थ करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी बधाई के पात्र हैं। डा.मनवर जहां...

सेवा पखवाड़े के तहत जरूरतमंद परिवारो को वितरित की खाद्य सामग्री

  हरिद्वार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में भाजपा द्वारा आयोजित किए जा रहे सेवा पखवाड़े के क्रम में भाजपा प्रदेश मंत्री रीता चमोली, जिला उपाध्यक्ष मनु रावत ने कृपाल नगर में 150 परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित की। इसके अलावा जगजीतपुर में वरिष्ठ भाजपा नेत्री बिमला ढोडियाल के नेतृत्व में बच्चो को जूस वितरित किया गया। रीता चमोली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वार महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने के संबंध में लोकसभा में बिल पेश किए जाने से महिलाओं में उत्साह है। उन्होंने कहा कि महिला के सशक्तिकरण की दिशा में केंद्र सरकार का यह ऐतिहासिक कदम है। मनु रावत ने कहा कि 33 फीसदी आरक्षण मिलने से महिलाएं राजनीतिक रूप से सशक्त होंगी और महिलाओं की समस्याओं को प्रमुखता से सदन में रखकर उनका निवारण कराने में भूमिका निभाएंगी। इस अवसर पर कृपाल नगर शिक्षण संस्थान की प्रधानाचार्या रंजना शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेत्री मंजू नोटियाल सहित कई कार्यकर्ता शामिल रही।