Skip to main content

Posts

हिन्दी भाषा लोकतंत्र की भाषा के रूप में पल्लवित करने के लिए जन अभियान चलाए जायेंगे

हरिद्वार। उत्तराखंड की विधानसभा में हिन्दी भाषा को जन-जन की भाषा बनाने के लिए प्रस्ताव लाया जाएगा। हिन्दी भाषा लोकतंत्र की भाषा के रूप में पल्लवित करने के लिए जन अभियान चलाए जायेंगे। हिन्दी भाषा को राष्ट्रभाषा का दर्जा तो पहले से ही मिला हुआ है लेकिन हिन्दी भाषा को स्कूलीय स्तर पर लोकप्रिय बनाने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। हिन्दी भाषा संस्कारों की जननी है और संस्कृति की रक्षक है। आज हिन्दी प्रोत्साहन समिति,उत्तराखण्ड के पदाधिकारियों ने पूर्व केबिनेट मंत्री व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जनप्रिय लोक विधायक मदन कौशिक को आज सम्मानित किया।इस अवसर पर हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने खन्नानगर कार्यालय में अपने विचार व्यक्त किए।उन्होंने कहा कि हिन्दी भाषा ही राष्ट्र सेवा का वाहक है।हिन्दी भाषा के माध्यम से ही देश की आजादी को लड़ा जा सका है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के सभी कार्यालयों में हिन्दी भाषा में कार्य करने का परचम फहराया है।सरकारी कार्यालयों में हिन्दी की मौलिकता अनवरत बढ़ती जा रही है।हिन्दी भाषा को परिनिष्ठ बनाने के लिए सरकारी महकमें लगातार काम कर रहे हैं।इस अवसर पर ...

गंगा की स्वास्थता बनाए रखने के लिए घाटों की साफ सफाई करने के निर्देश-जिलाधिकारी

पर्यावरण दिवस पर एक लाख़ चौरासी हजार पौधो का रोपण के निर्देश हरिद्वार। जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में गंगा संरक्षण समिति की बैठक की। उन्होंने कस्साबान नाले का समय-समय पर निरीक्षण करने के निर्देश देते हुए कहा कि  मुख्य पशु चिकित्सधिकारी, पुलिस विभाग के सक्षम अधिकारी को निरिक्षण मे अवश्य शामिल करने के निर्देश दिए।उन्होंने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से किसी भी प्रतिनिधि द्वारा प्रतिभाग ना करने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने नमामि गंगे के अंतर्गत प्रस्तावित एक लाख़ चौरासी हजार पौधो का रोपण करने हेतु विभागवाऱ पौधों की डिमांड करने के निर्देश दिए। बैठक में घाटों की साफ सफाई करने को निर्देश नगर निगम को दिए, दूधियाबंध चमगादड टापू,दक्षिण काली माता मंदिर के अजिक्रमण के सम्बंध में नगर निगम ने इस माह इन क्षेत्रों में अतिक्रमण चलाया जिसमें सम्बंधित के खिलाफ 43 चालान किए गये। जिलाधिकारी ने अतिक्रमण अभियान आगे चलाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने एचआरडीए को पुलों पर जाल लगवाने के निर्देश को दिए,उनके द्वारा अगली बोर्ड बैठक में प्रस्ताव रखने ...

स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों एव उनके आश्रितों की समस्याओं का तत्परता से निदान किया जाए -जिलाधिकारी

हरिद्वार। जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह की अध्यक्षता में  जिला कार्यालय सभागार में स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तराधिकारी परिवार समिति के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई,जिसमें स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों द्वारा समस्याओं के संबंध में जिलाधिकारी को अवगत कराया गया। बैठक में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के अध्यक्ष सरंक्षक भारत भूषण विद्यालंकार ने स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों एव उत्तराधिकारियों के समस्याओं के संबंध में जिलाधिकारी को अवगत कराया कि शहीद जगदीश वत्स स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी सेवा सदन के लिए भूमि आवंटन,शहीद जगदीश वत्स पार्क निकट जटवाड़ा पुल ज्वालापुर के सौन्दर्याकरण का कार्य पूरा करने,शहीद जगदीश वत्स की पुण्यतिथि 14अगस्त का कार्यक्रम जगदीश वत्स पार्क निकट जटवाड़ा पुल, ज्वालापुर में आयोजित करने,तहसील में स्वतंत्रता सेनानी परिवारों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण,स्वतंत्रता सेनानी परिवारों की चिकित्सा हेतु वरीयता देने,स्वतंत्रता सेनानी स्मारकों ,शहीद स्थलों की हर महीने प्रथम रविवार को सफाई कराने,आवासहीन स्वतंत्रता सेनानी परिवारों को 100वर्ग मीटर भूखण्ड देने,हरिद्वार जिले के स्वतंत्...

सभी जनकल्याण योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को मिलें-देश राज कर्णवाल।

शिक्षा विभाग को छात्रों की सूची उपलब्ध करने के दिए निर्देश हरिद्वार। समाज कल्याण योजनाएं अनुश्रवण समिति के उपाध्यक्ष देशराज कर्णवाल ने गुरुवार को नगर निगम सभागार में विभागीय विकास योजनाओं की समीक्षा की। बैठक से पहले,श्री कर्णवाल बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उन्होंने समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि दिव्यांग व्यक्तियों को मौके पर ही लाभान्वित करने हेतु शीघ्र ही दिव्यांग कैम्प का आयोजन किया जाए। उन्होंने समाज कल्याण हेतु संचालित योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु निर्देश दिए कि जितने भी सामाजिक संघटन है,उनके अध्यक्षों के नम्बर,जनप्रतिनिधियों तथा हारे हुए जनप्रतिनिधियों के भी नंबर लेकर समाज कल्याण विभाग द्वारा सम्पर्क करते हुए योजनाओं का फीडबैक लिया जाए तथा छूटे हुए पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने एससी समाज के कम से कम 100 बच्चों  को रोजगार लेने वाले की जगह देने वाला बनाये जाने की दिशा में कार्य करने के निर्देश महाप्रबंधक उद्योग को दिए। उन्होंने अत्याचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत मुकदम...

मुकदमा लिखने के 24 घंटे के भीतर नाबालिक सहित 02 आरोपित दबोचे

दोनों आरोपियों के कब्जे से इस्तेमाल किए गए 02 तमंचे और 02 कारतूस बरामद हरिद्वार। कोतवाली लक्सर क्षेत्रान्गर्त मंगलवार को भिक्कमपुर लक्सर निवासी महिला ने कुछ युवकों पर अपने बेटे मोहित से गाली गलोच करना व जान से मारने की नियत से फायर करने के संबंध में शिकायत की थी।गोली चलने से मोहित कुमार पुत्र प्रकाश निवासी ग्राम भिक्कमपुर लक्सर छाती पर गोली लगने से गम्भीर रूप से घायल हो गया था। प्राप्त शिकायत पर कोतवाली लक्सर पर अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना पर कड़क प्रतिक्रिया देते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा लक्सर कोतवाली को जल्द घटना के अनावरण एवं आरोपी युवकों की गिरफ्तारी के निर्देश जारी किए गए। एसएसपी के निर्देश पर गठित पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए धरपकड़ा शुरु की गई। घटना के दिन से ही लगातार सम्भावित ठिकानों पर दबिश देते हुए पुलिस टीम ने घटना में संलिप्त बाल अपचारी सहित 02 आरोपियों को वारदात के दौरान इस्तेमाल किए गए 02 तमचों व 02 जिन्दा कारतूस के साथ पकड़ने में सफलता हासिल की। अन्य आरोपियों की तलाश के लिए भी संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दी जा रही है।पुलिस ने इस मामले ब...

स्वामी चिदानन्द सरस्वती का आह्वान-मासिक धर्म शर्म का नहीं, सृजन का विषय

देवी स्वस्थ तो देश स्वस्थमासिक धर्म पर चुप्पी नहीं चर्चास्वामी चिदानन्द सरस्वती ऋषिकेश। परमार्थ निकेतन,ऋषिकेश में चल रही मासिक श्रीराम कथा के पावन अवसर पर सभी उपस्थित श्रद्धालुओं,माताओं,बहनों और युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि मासिक धर्म शर्म का नहीं,सृजन का विषय है।यह नारी के भीतर छुपी प्रकृति की रचनात्मक शक्ति का प्रतीक है।स्वामी जी ने कहा कि जहां श्रीराम कथा के माध्यम से हम मर्यादा,सेवा,प्रेम और समर्पण का पाठ पढ़ते हैं,वहीं आज विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के अवसर पर हमें समाज में व्याप्त मासिक धर्म से जुड़ी चुप्पी,संकोच और भ्रम को तोड़ने का भी संकल्प लेना होगा। उन्होंने कहा कि जैसे भगवान श्रीराम ने समाज को मर्यादा का मार्ग दिखाया, वैसे ही हमें भी अब मासिक धर्म जैसे आवश्यक विषयों पर खुलकर,गरिमा के साथ चर्चा करनी होगी। स्वामी जी ने कहा कि आज भी हमारे देश के कई हिस्सों में मासिक धर्म को लेकर सामाजिक वर्जनाएं हैं। इसके कारण कई स्थानों पर बेटियों को स्कूल जाना भी छोड़ना पड़ता है,कई परिवारों में उन्हें अलग कमरे में बैठा दिया जाता है,और इस विषय पर बातचीत करना अशोभनीय समझा जाता है।यह सोच न के...

संत महापुरूषों के सानिध्य मे पूरे विश्व में हो रहा सनातन धर्म संस्कृति का प्रसार-श्रीमहंत रविंद्रपुरी

हरिद्वार। नेपाल स्थित पशुपतिनाथ मंदिर की यात्रा से लौटे निरंजनी अखाड़े के महंत दर्शन भारती ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज से भेंट की और उन्हें पशुपतिनाथ की प्रतिमा भेंट की।निरंजनी अखाड़े में भेंटवार्ता के दौरान महंत दर्शन भारती महाराज ने कहा कि अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज संत परंपरांओं और सनातन धर्म संस्कृति के संरक्षण संवर्द्धन में महत्वपूर्ण योगदान कर रहे हैं।श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज के नेतृत्व में प्रयागराज महाकुंभ के बाद 2027 में होने वाला हरिद्वार कंुभ भी दिव्य और भव्य रूप से संपन्न होगा।महंत दर्शन भारती का स्वागत करते हुए श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि संत महापुरूषों के सानिध्य में सनातन धर्म संस्कृति पूरे विश्व में प्रचारित प्रसारित हो रही है।पूरी दुनिया के लोग भौतिकवाद का त्यागकर सनातन धर्म संस्कृति को अपना रहे हैं।उन्होंने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ की तर्ज पर 2027हरिद्वार कुंभ को भी दिव्य और भव्य रूप संपन्न कराया जाएगा।कुंभ मेले में आने संतों और श्रद्धालुओं को सभी सुविधाएं मिलें।इसके लिए स...