Skip to main content

Posts

युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया पतंजलि योगपीठ पर प्रदर्शन

योग गुरू बाबा रामदेव के खिलाफ कार्रवाई की मांग  हरिद्वार। प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष रवि बहादुर के नेतृत्व में पतंजलि योगपीठ के समक्ष बाबा रामदेव के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओ ने बाबा रामदेव की गिरफ्तारी की मांग करते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल को ज्ञापन भी सौंपा। इस दौरान युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने कहा कि पूरे देश में चिकित्सक कोरोना योद्धा के रूप में कार्य करते हुए मरीजों की सेवा कर रहे हैं। डाक्टरों को बदनाम कर उनका मनोबल तोड़ने का काम कर रहे बाबा रामदेव के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। जिलाध्यक्ष रवि बहादुर ने कहा कि पंतजलि के प्रोडक्ट नही बिकने से बौखलाए बाबा रामदेव एलोपैथी को बदनाम कर रहे हैं। युवा कांग्रेस आयुर्वेद के खिलाफ नहीं है। लेकिन कोरोना मरीजों की जान बचाने के लिए घर परिवार से दूर रहकर दिन रात मेहनत कर रहे डाॅक्टरों को मनोबल तोड़ने के लिए बाबा रामदेव द्वारा की जा रही बयानबाजी को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बाबा रामदेव जब तक देश से माफी नहीं मांगेंगे तब तक आंदोलन जारी रहेगा। पूर्व

पुलिस यातायात निरीक्षक ने भी बांटे सौ पैकेट फूड पैकेट

  हरिद्वार। कोरोना काल में पुलिस प्रशासन की ओर से भी मानवीय संवेदनाओं को आगे रखते हुए विभिन्न स्तरों पर सहयोग करने का सिलसिला जारी है। जनपद के विभिन्न थाना पुलिस द्वारा अपने अपने क्षेत्र में राशन से लेकर दवाईयां सहित जरूरतमंद अथवा मांग करने पर आॅक्सीजन सिलेण्डर तक उपलब्ध कराने का कार्य कर रहे है। पुलिस के इस सामाजिक दायित्व के निर्वहन का सिलसिला शुक्रवार को जारी रहा। इस मामले में निरीक्षक यातायात  विकास पुंडीर के द्वारा अपनी व्यक्तिगत प्रयासों से 100 फूड पैकेट बनवा कर चंडी चैक, शंकराचार्य चैक और प्रेम नगर आश्रम में बेहद जरूरतमंद लोगों को वितरित किए गए तथा इसके साथ पानी की बोतल व मास्क का भी वितरण किया गया।

विभिन्न क्षेत्रों में पहुचकर जरूरतमंद परिवारों को पहुचाया राशनकिट

हरिद्वार। हिंदू वाहिनी एवं सावक मंच के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को 14 वे दिन ‘‘नया दिन, नया सवेरा, नए संकल्प के साथ‘‘करोनाकाल के दौरान जरूरतमंद गरीब परिवारों में राशन वितरण जारी रखते हुए जोगिया मठ, बड़ा बाजार, जोगिया मंडी,भीमगोडा,नई बस्ती के जरूरतमंद गरीब परिवारों में राशन वितरित किया। भारतीय हिंदू वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सावक मंच संयोजक चंद्रमोहन कौशिक ने कहा कि हमारा यही प्रयास है की वैश्विक महामारी मे आर्थिक रूप से टूट चुके मध्यम वर्गीय जरूरतमंद परिवार रोटी के अभाव में भूखे ना रहे। उन्होंने अपने सभी सहयोगियों का हृदय से धन्यवाद करते हुए कहा कि जो वर्तमान संकट काल की विषम परिस्थितियों मे भी पूरी निष्ठा एवं लगन से हमारे साथ जनसेवा मे जुटे हुए हैं,वो निश्चित रूप से सराहनीय कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा की हमें जब भी कोई फोन कॉल या अन्य संपर्क माध्यमों से किसी जरूरतमंद परिवार मैं राशन के अभाव की सूचना प्राप्त होती है हमारे कार्यकर्ता तत्काल ऐसे जरूरतमंद परिवारों को राशन उपलब्ध कराते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा जरूरतमंद परिवारों के स्वाभिमान एवं सम्मान की रक्षा करते हुए राशन दे

गन्ना राज्यमंत्री ने दी चीनी मिल मालिकों को चेतावनी,भुगतान नही होने पर लगेगा ब्याज

  हरिद्वार। गन्ना राज्यमंत्री स्वामी यतिश्वरानंद ने कहा है कि गन्ना किसानों का बकाया भुकतान जल्द से जल्द किया जाए। गन्ना एक्ट के अनुसार यदि 15 दिन के अन्दर गन्ना भुगतान नही किया जाता तो मिलो द्वारा किसानों को 7.5 प्रतिशत मय ब्याज भुगतान की अदायगी करनी होगी। उक्त निदेश आज गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मन्त्री स्वामी यतीश्वरानंद ने अटल बिहारी वाजपेयी राज्य अतिथ गृह में अधिकारियों को दिए। निजी क्षेत्र की चीनी मिलों पर गन्ना किसानों के बकाया भुगतान को लेकर मन्त्री स्वामी यतीश्वरानन्द सख्त निर्देश दिये।  उन्होंने बैठक में उपस्थित  तीनो निजी चीनी मिल प्रबंधकों को कड़ाई से कहा कि जल्द से जल्द किसानों का बकाया भुगतान न किये जाने पर उनकी आरसी काटी जाएगी और सरकार द्वारा चीनी निलामी से किसानों का भुगतान किया जायेगा। मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने सहायक गन्ना आयुक्त को निर्देशित करते हुए कहा कि गन्ना किसानों की आर्थिक समस्या को ध्यान में रखते बकाया गन्ना भुगतान दिलाने के लिए सख्त कदम उठाए। उन्होंने लक्सर, इकबालपुर, लिब्बरहेड़ी शुगर मिल्स प्रबंधकों के साथ गन्ना किसानों के बकाया भुगतान को लेकर जिलाधिकारी

जिलाधिकारी ने उड़न दस्ता टीम के कार्यो की समीक्षा कर दिए निर्देश

 हरिद्वार। जिलाधिकारी ने कोरोना महामारी के दौरान निजी चिकित्सालयों में इलाज के लिए अस्पतालों की मनमानी रोकने में तथा बीमारों, परिजनों को नियमानुसार उपचार और सुविधाआयें उपलब्ध कराने के लिए बनाये गये उड़न दस्ता टीम के आधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कोविड के कारण होने वाली मृत्यु, मृत्यु के स्थान हाॅस्पिटल व होम आइसोलेशन की रिपोर्टिंग के लिए बनाये गये नोडल अधिकारी मो. नासिर को प्रत्येक चिकित्सालय व प्रति दिन की स्पष्ट जानकारी चिकित्सालयों, नगर निकायों, डीपीआरओ से निर्धाारित और स्पष्ट प्रारूप् पर प्राप्त कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। साथ ही डीएम ने कोविड के कारण जिनकी मृत्यु हुई ऐसे मृतकों के परिवारो, अनाथ हुए बच्चों आदि का सर्वे कर ऐसे बच्चों के लिए गोद दिये जाने की कानूनी कार्रवाई किये जाने, विधवा महिलाओं की पेंशन प्रकिया चालू किये जाने तथा महिला स्वंय सहायता समूहों के माध्यम से ऐसी महिलाओं को प्रशिक्षित कर सबल बनाने के लिए निर्देश भी सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को दिये। उन्होंने क्षेत्र के एसडीएम से समन्वय कर जिला सेवा योजन अधिकारी को कोरोना अवधि के में बेरोजगार हुए 18 वर्ष आयु के यु

जिलाधिकारी ने ली बाल विकास विभाग की बैठक,दिए कई निर्देश

हरिद्वार। जिलाधिकारी सी रविशंकर ने कलेक्ट्रेट सभागार में बाल विकास विभाग के अधिकारियों सीडीपीओ, सुपरवाइजर स्तर के अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक ली। बैठक में बाल विकास परियोजना अधिकारी सहित समस्त अधिकारियों से आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से बच्चों व माताओं को दिये जाने वाले टेकहोम राशन के वितरण तथा कुपोषित तथा अति कुपोषित बच्चों के विवरण स्थिति की जानकारी ली। बहादराबाद 01 की सीडीपीओ द्वारा अभी तक टीएचआर नहीं बांटे जाने पर जिलाधिकारी हरिद्वार ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने शीघ्र ही पूर्ण पोषाहार वितरण के निर्देश सीडीपोओ को दिये। शेष ब्लाक में समय से वितरण किया जा चुका है। बाल विकास विभाग की ओर से संचालित कुपोषित, अति कुपोषित बच्चों की बेहतर देखभाल व स्वस्थ भविष्य के लिए चलाई जा रही पोषण योजना के तहत ऐसे बच्चों को विभागीय अधिकारियों द्वारा गोद लेकर उन बच्चों को पोषक तत्वों की उपलब्धता कराने व स्वस्थ अवस्था में आने तक माॅनीटरिंग किये जाने के लिए अधिकारियों को अपने नाम जमा करा दिये जाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने डीपीओ को निर्देश दिये कि इन बच्चों के लिए हेल्थ सप्लीमेंट का प्रस्ताव शीघ्र

230 नये कोरोना पाॅजिटिवों की पहचान,790 स्वस्थ होकर लौटे

 हरिद्वार। जनपद में शुक्रवार को 230 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान की गयी, साथ ही 08 कोरोना मरीजों की मौत हो गई। इसके सापेक्ष 790 कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने पर राहत मिली। पिछले कुछ दिनों से जनपद में मौजूद एक्टिव मरीजों की संख्या में भी कमी आयी है। जनपद में करीब 25 दिनांे तक जनपद में कोरोना संक्रमितों का आॅकड़ा लगातार बढ़ने के बाद पिछले चार दिनों से संक्रमितों की संख्या में कमी आयी है। शुक्रवार को जनपद में 230 कोरोना मरीजों की पहचान की गयी। वही 790 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। लेकिन जांच के लिए सैम्पल भेजने की रफ्रतार काफी धीमा हो गया है। हरिद्वार जनपद सीएमओ कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार शुक्रवार को 230 कोरोना मरीजों की पहचान के साथ ही जनपद में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 48604 हो गयी है। अभी करीब चार हजार लोगों के सैम्पल की जांच रिर्पोट का इंतजार है। शुक्रवार को कोविड केयर केन्द्रों से 50 तथा होम आइसोलेशन से 740 कुल 790 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। अभी भी होम आइसोलेशन में 5418 कोविड मरीज उपचार करा रहे है। जनपद में शुक्रवार को 230 कोरो