Skip to main content

Posts

पूरे देश में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन करेगा इएमए-डा.केपीएस चौहान

  हरिद्वार। ज्वालापुर स्थित इएमए के केन्द्रीय कार्यालय मे आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए इएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.केपीएस चौहान ने कहा कि सम्पूर्ण भारत में एसोसिएशन  फरवरी माह से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविरों की श्रृंखला आरम्भ करने जा रही है। श्रृंखला के शुभारंभ पर चार फरवरी को बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिकल साइंस एंड कैंसर रिसर्च सेंटर शिव विहार लाल मंदिर आर्य नगर ज्वालापुर में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया जाएगा। डा.चौहान ने कहा कि स्वास्थ्य जांच शिविर में तीन हजार रुपए में होने वाली सम्पूर्ण शरीर की जांच विदेशी एडवांस टेक्नोलॉजी मशीन से आइरिस एनालाइसिस डायग्नोसिस के माध्यम से फ्री की जायेगी। डा.चौहान ने कहा कि अधिक से अधिक जनता शिविर में पहुंच कर रोगी एवं स्वस्थ व्यक्ति,सभी अपनी जांच करा कर अपने स्वास्थ्य के भविष्य के बारे में जानकारी प्राप्त करें।

चोरी के उपकरणों के साथ दो दबोचे

  हरिद्वार। थाना सिडकुल पुलिस ने चोरी के उपकरणों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चेकिंग के दौरान शनिदेव मंदिर रोशनाबाद के पास से गिरफ्तार किए गए आरोपियों अर्जुन राणा पुत्र राजकुमार निवासी अम्बेडकर चौक ब्रहमपुरी रावली महदूद एवं जाहिद अली उर्फ छोटन पुत्र नूरहसन निवासी जामा मस्जिद के पास रोशनाबाद के खिलाफ पूर्व में भी कई मुकद्मे दर्ज हैं। आरोपियों के कब्जे से हथोड़ा,प्लास, लोहे की छेनी व सरिए के टुकडे बरामद हुए हैं। पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक जगदीश रावत,कांस्टेबल कुलदीप डिमरी, कुलदीप, अनिल सिंह, विक्रम सिंह शामिल रहे। 

पतंजलि जनजातीय समूहों के सर्वांगीण विकास हेतु पूर्ण प्रतिबद्धः आचार्य बालकृष्ण

 पतंजलि विश्वविद्यालय,पतंजलि अनुसंधान संस्थान और केन्द्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय आंध्र प्रदेश के मध्य एमओयू पर हस्ताक्षर हरिद्वार। आज पतंजलि विश्वविद्यालय,पतंजलि अनुसंधान संस्थान और केन्द्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय आंध्र प्रदेश के मध्य आचार्य बालकृष्ण जी के नेतृत्व में एक एम.ओ.यू.पर हस्ताक्षर हुआ जिसके तहत तीनों संस्थान जनजाति विकास,औषधि,आजीविका अभिवृद्धि एवं संबंधित शोध कार्यों को मिलकर कर सकेंगे। इस अवसर पर आचार्य जी ने कहा कि तीनों संस्थान मिलकर मिल्लेट्स, अराकू कॉफी से संबंधित शोध कार्यों को गति देने पर मिलकर कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि इसके लिए जनजातीय समूहों को जोड़कर कार्य किया जाएगा। आचार्य जी ने कहा कि इस सम्पूर्ण कार्य योजना में पतंजलि की अहम भूमिका होगी। शोध कार्यों के अतिरिक्त पतंजलि जीओ-टेैंगिंग,मार्केटिंग,पैकेंिजंग और ब्रांडगिंग संबंधित सभी विषयों पर कार्य करेगी। साथ ही पतंजलि ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित कर लोगों को प्रशिक्षित भी करेगी। उन्होंने कहा कि पतंजलि संस्थान जनजाति समूहों के सर्वांगीण विकास हेतु पूर्ण प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर केन्द्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय,आंध्र

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जाखन में सुना मन की बात कार्यक्रम का 109वां संस्करण

  देहरादून/हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जाखन,देहरादून में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 109वां संस्करण सुना। मुख्यमंत्री ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देशवासियों के ऐसे प्रयासों को सामने लाया जा रहा है,जो निस्वार्थ भावना के साथ समाज और देश को सशक्त करने का काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने आज पद्म सम्मान प्राप्तकर्ताओं का जिक्र किया। पद्म पुरस्कार पाने वाले अधिकतर लोग, अपने-अपने क्षेत्र में काफी अनूठे काम कर रहे हैं। महिला सशक्तिकरण की दिशा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में काफी तेजी से कार्य हुए हैं। इसी का परिणाम है कि आज हमारी नारी शक्ति हर क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात में आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले लोगों का जिक्र किया। उत्तराखण्ड में आयुर्वेद के क्षेत्र में अनेक संभावनाएं हैं। उत्तराखण्ड का अधिकांश भाग वनों से आच्छादित है। राज्य में आयुर्वेद के क्षेत्र में अनेक संभावनाएं हैं।

अगस्त्यमुनि में आयोजित भव्य रोड शो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया प्रतिभाग

 रुद्रप्रयाग। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को एक दिवसीय जनपद भ्रमण पर रुद्रप्रयाग पहुँचे। इस अवसर मुख्यमंत्री ने प्राचीन देवल से अगस्त्यमुनि के खेल मैदान तक आयोजित विशाल रोड शो कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान यहां हजारों की संख्या में स्थानीय जनता ने मुख्यमंत्री श्री धामी का स्वागत किया। रोड शो में मुख्यमंत्री के साथ विधायक भरत चौधरी,विधायक केदारनाथ श्रीमती शैला रानी रावत,जिलाध्यक्ष भाजपा महावीर पवार मौजूद रहे। 

मुख्यमंत्री ने महिलाओं संग साझा की बचपन की यादें

मुख्यमंत्री धामी ने ’ब्वै,ब्वारी,नौनी कौथिग के दौरान महिलाओं संग बनाया महाप्रसाद’  हरिद्वार/रूद्रप्रयाग। शक्ति वंदन महोत्सव के अंतर्गत जनपद रुद्रप्रयाग में आयोजित ब्वै,ब्वारी, नौनी कौथिग के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभिन्न महिला समूहों के साथ विभिन्न क्रियाकलाप कर स्थानीय संस्कृति को जाना। श्री केदारनाथ धाम में एनआरएलएम के तहत काली माता स्वयं सहायता समूह एवं देवी धार स्वयं सहायता समूह के साथ महा प्रसाद बनाते हुए मुख्यमंत्री ने अपने बचपन की यादें उनसे साझा की। हाथ से महाप्रसाद बनाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने बचपन में घर के कार्यों में खूब हाथ बटाया है। बचपन में वो त्योहारों के समय अपनी माता जी के साथ स्थानीय पकवान बनाने में खूब सहयोग करते थे। वहीं सिलबट्टे पर कई बार अपनी माता जी के साथ मिलकर नमक भी पीसा है। आटा गूँथने से लेकर जंगल में घास काटने तक में उन्होंने हमेशा हाथ बटाया। इस अवसर पर उन्होंने महिलाओं से सरकार की महाप्रसाद योजना से जुड़ने के बाद आजीविका में हुए बदलाव की जानकारी भी ली। रूरल बिजनेस इंक्यूबेटर की ओर से लगे स्टॉल पर शिल्पकार के उद्यमियों एवं स्वास्ति

जिलाधिकारी के निर्देश पर भोजनालयों,दुकानों में वृहद छापेमारी का अभियान वसूले गये 7500

  हरिद्वार। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल को भोजनालयों के भोजन की गुणवत्ता में कमी होने, खाने-पीने के सामान में मिलावट होने तथा सिंगिल यूज प्लास्टिक के प्रयोग करने की इधर शिकायतें प्राप्त हो रही थी, जिनका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने ऐसे तत्वों के विरुद्ध छापेमारी की सख्त कार्रवाई करने के निर्देश नगर निगम हरिद्वार,खाद्य सुरक्षा विभाग,एसडीएम सदर तथा संबंधित विभागों को दिये,जिसके क्रम में नगर आयुक्त वरुण चौधरी के निर्देशन में रविवार को शहर के विभिन्न स्थानों-रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड के आस पास के खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण करते हुए दुकानों में वृहद छापेमारी की कार्रवाई की गयी स छापेमारी की संयुक्त टीम जिस इलाके में पहुँच रही थी,वहाँ दुकानदारों में हड़कम्प मच जा रही थी। छापेमारी की संयुक्त टीम निरीक्षण करते हुए बस अड्डा के निकट गुरु नानक भोजनालय व जे एंड के भोजनालय,मां गंगा भोजनालय आदि स्थानों में पहुँची,जिसके क्रम में 12दुकानों की चौकिंग के दौरान 04सैंपल,जिसमें पकोड़ी,चना चाट एवम दूध और दही के लिए 03खाद्य प्रतिष्ठानों को नोटिस,08 प्रतिष्ठानों के एंटी लिट्रिंग एवम पॉलिथीन में चालान क