Skip to main content

Posts

प्रेस क्लब हरिद्वार ने मनाई आचार्य किशोरीदास वाजपेयी जयंती

उत्तराखंड सँस्कृत विवि में आचार्य वाजपेयी शोध पीठ की स्थापना पर जताया आभार हरिद्वार। आचार्य किशोरी दास वाजपेयी हिंदी जगत का एक ऐसा नक्षत्र थे। जिन्होंने पूरे हिंदी जगत को विश्व में नया स्थान प्रदान किया।प्रेस क्लब सभागार में आयोजित वाजपेयी जी की 127वीं जयंती के अवसर पर पूर्व अध्यक्ष् व शिक्षविद प्रोफेसर पदम सिंह चौहान ने अपने संबोधन में उक्त बातें कही। इस अवसर पर बोलते हुए प्रेस क्लब के संस्थापक अध्यक्ष डॉक्टर शिव शंकर जायसवाल ने कहा कि वाजपेयी जी को हिंदी पाणिनि के रूप में हमेशा याद किया जाएगा। हिंदी को व्यावहारिक और व्याकरण दृष्टि से वाजपेयी जी ने की स्थापित किया था।उन्होंने हिंदी शब्दानुशासन के माध्यम से देश दुनिया को व्याकरण दिया। प्रेस क्लब अध्यक्ष अमित शर्मा ने बताया कि प्रेस क्लब के प्रयासों से उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में आचार्य किशोरी दास वाजपेयी शोध पीठ की स्थापना कर दी गई है तथा कनखल चौराहे पर वाजपेयी चौक का सौंदर्यकरण भी किया जा रहा है। अध्यक्ष अमित शर्मा ने इस हेतु उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर दिनेश चंद शास्त्री व कुलसचिव डॉ गिरीश अवस्थी को धन्...

देसंविवि और जीएस आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज के बीच शैक्षणिक समझौता

प्राचीन आयुर्वेदिक ज्ञान और आधुनिक विज्ञान का संगम हरिद्वार। देवसंस्कृति विश्वविद्यालय और हापुड़ के जीएस आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के बीच एक शैक्षणिक समझौता पर हस्ताक्षर हुआ। इस समझौता में देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ.चिन्मय पंड्या और जीएस आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज की प्राचार्या प्रो.डॉ.भावना सिंह ने हस्ताक्षर किया।इसका उद्देश्य शैक्षिक और वैज्ञानिक गतिविधियों को बढ़ावा देना,शैक्षणिक सहयोग को सुदृढ़ करना और स्वास्थ्य,योग और आयुर्वेद के क्षेत्र में नई उपलब्धियों की दिशा में कार्य करना है। साथ ही दोनों संस्थान आयुर्वेद,स्वास्थ्य,योग,मनोविज्ञान और समाज के कल्याण के क्षेत्र में संयुक्त अनुसंधान और शैक्षिक सहयोग के लिए कार्य करेंगे। इस समझौते के तहत प्रमुख क्षेत्रों में संयुक्त शोध परियोजनाओं की स्थापना,संकाय और छात्रों का आदान-प्रदान,सेमिनार और प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन और अंतरराष्ट्रीय अनुदान प्राप्त करने के लिए संयुक्त प्रस्तावों का विकास शामिल है। इस के माध्यम से प्राचीन आयुर्वेदिक परंपराओं को आधुनिक विज्ञान के साथ जोड़कर मानव कल्याण के लिए नई राहें खोली जाएंगी।...

अनुभवी नेता हैं राज्यसभा सांसद नरेश बंसल-डा.विशाल गर्ग

हरिद्वार। वरिष्ठ भाजपा नेता डा.विशाल गर्ग के संयोजन में कार्यकर्ताओं ने महाराज अग्रसेनघाट पर मां गंगा का दुग्धाभिषेक कर सांसद नरेश बसंल के जन्मदिन पर उनकी दीर्घायु की कामना की। वरिष्ठ भाजपा नेता डा.विशाल गर्ग ने कहा कि राज्यसभा सांसद नरेश बंसल अनुभवी नेता हैं। उनके द्वारा जनहित में विकास की योजनाओं की सौगात जनता को दी है। उनके द्वारा अपनी सांसद निधि से भी अनेक विकास कार्य निरंतर कराए जा रहे है।। वैश्य समाज के हितों में भी नरेश बंसल हमेशा सक्रिय रूप से योगदान करते हैं। संसद में उत्तराखंड के लिए ग्रीन बोनस की मांग भी उनके द्वारा उठाई गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकासवादी नीतियों का प्रचार भी उनके द्वारा लगातार किया जा रहा है। डा.विशाल गर्ग ने मां गंगा से उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं जीवन में सुख समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर महाराजा अग्रसेन घाट समिति के अध्यक्ष रामबाबू बंसल ,वैश्य बंधू समाज मध्य हरिद्वार के महामंत्री राजीव गुप्ता,नरेश रानी गर्ग,शिवम बंधु गुप्ता ,आदित्य बंसल,दिनेश शर्मा,अनिल कुमार,नवीन कुमार,कार्तिक,विनय निगम,मनोज,विक्रम सिंह,विश्वास सक्सेना,रामजी खत्री,मिनी पुरी,कु...

स्मैक समेत आरोपी गिरफ्तार

हरिद्वार। थाना बुग्गावाला पुलिस ने स्मैक समेत एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत चेकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा शाहमन्सूर से सिकरोढा जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किए गए खालिक पुत्र हारुन निवासी ग्राम बन्दरजूड थाना बुग्गावाला के कब्जे 4.04ग्राम स्मैक बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश ने किया।जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में एसआई ममता रानी, हेडकांस्टेबल गोपाल,कांस्टेबल विक्रम व नरेंद्र शामिल रहे।  

भक्त की प्रत्येक परिस्थिति में रक्षा करते हैं भगवान-पंडित पवन कृष्ण शास्त्री

हरिद्वार। श्रीराधा रसिक बिहारी भागवत परिवार सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में पीपलेश्वर शिव मंदिर कृष्णा नगर कनखल में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के चतुर्थ दिवस भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री ने ध्रुव एवं प्रहलाद का चरित्र वर्णन करते हुए बताया कि भक्ति की कोई उम्र नहीं होती है।पांच वर्ष का बालक ध्रुव अपने पिता महाराज उत्तानपाद की गोद में बैठने जा रहा था। तभी उसकी सौतेली मां महारानी सुरुचि ने बालक ध्रुव को पिता की गोद में बैठने से रोका और कहा कि पिता की गोद में तभी बैठ सकते हो जब तुम भगवान की तपस्या करो और भगवान से वरदान प्राप्त कर मेरे गर्भ से जन्म लो। सौतेली मां के इन वचनों को सुनकर के बालक ध्रुव घर छोड़ कर वृंदावन की पावन भूमि पर पहुंचकर कठोर साधना करने लगा।साधना से प्रसन्न होकर भगवान नारायण ध्रुव को अपनी गोद में बैठा कर अपना स्नेह प्रदान करते हैं और आशीर्वाद देते हैं कि तीस हजार वर्षों तक तुम राज सिंहासन पर बैठोगे और उसके बाद बिना सरीर त्यागे सशरीर ध्रुव पद को प्राप्त हो जाओगे। शास्त्री ने बताया कि बालक ध्रुव ही आज ध्रुव तारे के रूप में चमक रहा है। ठीक इसी प्रकार से भागवत में प्रहलाद का...

ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने किया सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ

हरिद्वार। ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने विधानसभा क्षेत्र के दादूपुर गोविन्दपुर व तिरूपतिनगर ग्राम खेलड़ी में लगभग 60रूपए की लागत से बनने वाली सड़कों का ग्रामीणों के साथ फीता काटकर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। सड़क निर्माण कार्य शुरू होने पर ग्रामीणों ने फूलमालाएं पहनाकर विधायक का स्वागत किया। विधायक रवि बहादुर ने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा भी किया और आमजन की समस्याएं सुनी और समस्याओं का समाधान करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कई समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करवाया।विधायक रवि बहादुर ने कहा कि जनसमस्याओं का समाधान और विधानसभा क्षेत्र में सुविधाओं का विकास करना ही उनका लक्ष्य है। लोगों की जरूरतों के अनुसार लगातार विकास कार्य कराए जा रहे हैं। विकास कार्य निरंतर जारी रहेंगे।इस अवसर पर प्रवीण चौहान प्रधान रजिंद्र चौहान,राजीव चौधरी, रामविशाल देव महाराज,अनूप कुमार,सोनू,नीटू सिंह,तनवीर कुरेशी,मयंक,जौनी,वसीम,ललित चौहान,इलियास,गौरव त्यागी,महरूफ सलमानी,गौतम असवाल,सागर बेनीवाल आदि लोग मौजूद रहे।

भोजपुरी समाज कल्याण समिति ने किया सरस्वती पूजन का आयोजन

हरिद्वार। बसंत पंचमी पर्व के अवसर पर भोजपुरी समाज कल्याण समिति द्वारा रामलीला मैदान भेल सेक्टर-2 में सरस्वती पूजन का आयोजन किया गया। समिति के अध्यक्ष भेल अपर महाप्रबंधक बी.के.राय,मुख्य अतिथि भेल कार्यपालक निदेशक टी.एस.मुरली,सौम्या मुरली एवं विशिष्ट अतिथि महाप्रबंधक ऑपरेशन रंजन कुमार का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में भेल महाप्रबंधक अमित कुमार श्रीवास्तव,एन.एस.राणा,संजय सक्सेना,अमित कुमार शर्मा,दिनेश सिंह,अपर महाप्रबन्धक एन.पी.राय,राहुल मिश्रा,अमित तिवारी,गुंजन शुक्ला ,निखिल वर्मा,अखिलेश पांडे,विवेक श्रीवास्तव,वरिष्ठ प्रबंधक विनोद कुमार,परमानंद पंडित सहित महेश प्रताप सिंह एवं सहित भोजपुरी समाज तथा उपनगरी के सैकड़ों लोग मौजूद रहे। पूजन के उपरान्त प्रसाद वितरण किया गया। समिति द्वारा इस मौके पर मंत्र दीक्षा, नवजात शिशुओं का विद्या आरम्भ कराया गया एवं मां सरस्वती के साथ गणेश,लक्ष्मी और पुस्तक लेखनी की पूजा भी करायी गई।समिति के संरक्षक पूर्व विधायक रामयश सिंह ने कहा कि मां सरस्वती को बुद्धि की देवी माना जाता है। जो प्राणी माता सरस्वती की पूजा व आराधना करता है।मां सरस्वती की कृपा से...