हरिद्वार। उत्तराखंड राज्य के रजत जयंती वर्ष के अंतर्गत चिपको आंदोलन की प्रणेता गौरा देवी के जन्मशताब्दी वर्ष को ट्री ट्रस्ट ऑफ इंडिया द्वारा वृक्ष सुरक्षा वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है।इस दौरान आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के अंतर्गत 24 से 30 मार्च तक वृक्ष सुरक्षा सप्ताह के रूप में मनाते हुए पूरे उत्तराखंड में चिपको चेतना यात्रा का संचालन निकाली जाएगी। विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी 24 मार्च को चमोली जनपद के जोशीमठ के निकट रैली गांव में स्थित चिपको स्मृति स्थल से हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना करेंगी। यात्रा का समापन 30मार्च को ऋषिकेश में परमार्थ निकेतन में होगा। शनिवार को प्रैस क्लब में आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए ट्री ट्रस्ट ऑफ इंडिया के अध्यक्ष ग्रीनमैन विजयपाल बघेल ने बताया कि सात दिन में उत्तराखंड के सभी 13जिलों में चिपको संदेश प्रसारित किया जाएगा।उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग की विश्वव्यापी समस्या वर्तमान की एक गंभीर चुनौती बन गई है।जिसका सामना हरित क्षेत्र में अधिकाधिक वृद्धि करके और जंगलों को सुरक्षित रखकर ही किया जा सकता है...
Get daily news #HARIDWAR