Skip to main content

Posts

ट्री ट्रस्ट ऑफ इंडिया निकालेगा चिपको चेतना यात्रा-ग्रीनमैन विजयपाल बघेल

हरिद्वार। उत्तराखंड राज्य के रजत जयंती वर्ष के अंतर्गत चिपको आंदोलन की प्रणेता गौरा देवी के जन्मशताब्दी वर्ष को ट्री ट्रस्ट ऑफ इंडिया द्वारा वृक्ष सुरक्षा वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है।इस दौरान आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के अंतर्गत 24 से 30 मार्च तक वृक्ष सुरक्षा सप्ताह के रूप में मनाते हुए पूरे उत्तराखंड में चिपको चेतना यात्रा का संचालन निकाली जाएगी। विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी 24 मार्च को चमोली जनपद के जोशीमठ के निकट रैली गांव में स्थित चिपको स्मृति स्थल से हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना करेंगी। यात्रा का समापन 30मार्च को ऋषिकेश में परमार्थ निकेतन में होगा। शनिवार को प्रैस क्लब में आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए ट्री ट्रस्ट ऑफ इंडिया के अध्यक्ष ग्रीनमैन विजयपाल बघेल ने बताया कि सात दिन में उत्तराखंड के सभी 13जिलों में चिपको संदेश प्रसारित किया जाएगा।उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग की विश्वव्यापी समस्या वर्तमान की एक गंभीर चुनौती बन गई है।जिसका सामना हरित क्षेत्र में अधिकाधिक वृद्धि करके और जंगलों को सुरक्षित रखकर ही किया जा सकता है...

धामी सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर पूरे प्रदेश में होगा कार्यक्रमों का आयोजन

तीन वर्ष में धामी सरकार ने लिए कई ऐतिहासिक निर्णय-डा.देवेंद्र भसीन हरिद्वार। धामी सरकार के तीन साल पूरे होने पर 22 से 30 मार्च तक पूरे प्रदेश में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। प्रैस क्लब में आयोजित पत्रकारवार्ता में जानकारी देते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता और राज्य सरकार में दायित्वधारी डा.देवेंद्र भसीन ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मुख्यमंत्री के रूप में दूसरे कार्यकाल व उनके नेतृत्व में भाजपा सरकार के ऐतिहासिक तीन वर्ष 23मार्च को पूरा हो रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन व आशीर्वाद के साथ हुए कार्याेें के कारण ये तीन वर्ष ऐतिहासिक महत्व के और गौरवपूर्ण हैं। डा.भसीन ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के वर्तमान कार्यकाल के तीन वर्ष सेवा, सुशासन व विकास के वर्ष है। इन तीन वर्षों को लेकर पूरे प्रदेश में सरकार सेवा थीम पर एक सप्ताह तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रही है।जिसमें भाजपा अपनी पूर्ण सहभागिता निभाते हुए सरकार  की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेगी। कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए डा.भसीन ने बताया कि 22मार्च को मुख्यमंत्री अल्मोडा ...

मानवता की सेवा करना सर्वाेत्तम कार्य दिव्यांगता को अभिशाप नहीं,वरदान बनाएं मानवता का आंगन -सेवा सदन

ऋषिकेश। समाज के हर वर्ग तक सहायता और सेवा पहुँचाने का उद्देश्य लेकर, महावीर सेवा सदन एक नए प्रकल्प की शुरूआत कर रहा है,जिसका आज पूज्य श्रद्धेय स्वामी चिदानंद सरस्वती,श्रद्धेय स्वामी गोविंददेव गिरि,भागवताचार्य ’कन्हैयाजी’ अनुराग कृष्ण शास्त्री के पावन सान्निध्य में उद्घाटन हुआ। इस केन्द्र का उद्देश्य दिव्यांग,शारीरिक और मानसिक रूप से असहाय व्यक्तियों को सहारा देना,उन्हें पुनःसमाज में उनकी गरिमा के साथ स्थापित करना और सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देना है। महावीर सेवा सदन,मानवता की सेवा में समर्पित एक संस्थान है,जो समाज के विकास और कल्याण के क्षेत्र में एक नई प्रेरणा का स्रोत है। इस नवीन प्रकल्प का उद्देश्य शारीरिक और मानसिक विकलांगता से जूझ रहे व्यक्तियों के जीवन को सरल और सशक्त बनाना है। यह केन्द्र उन लोगों के लिए एक आशा की किरण होगा,जो समाज में अपनी जगह तलाश रहे हैं और जिनकी मदद के लिए कभी पर्याप्त संसाधन नहीं होते।इस केन्द्र में न केवल चिकित्सकीय सहायता प्रदान की जाएगी, बल्कि उनके मानसिक और शारीरिक पुनर्वास के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। इस प्रकल...

बजरंग दल उत्तराखण्ड के प्रांतीय कार्यालय के विवाद का सौहार्दपूर्ण पटाक्षेप

हरिद्वार। विश्व हिन्दू परिषद के युवा संगठन बजरंग दल उत्तराखण्ड के प्रांतीय कार्यालय के संबंध में विगत समय से चल रहें प्रकरण का सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई सकारात्मक वार्ता के पश्चात सुखद पटापेक्ष हो गया हैं। विश्व हिन्दू परिषद उत्तराखण्ड के प्रांत कार्यालय सेठ मुरलीमल धर्मशाला अपर रोड़ में आज बजरंग दल के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ भारतीय जनता पार्टी हरिद्वार के जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा के मध्य सकारात्मक माहौल में बजरंग दल के प्रांत कार्यालय की भूमि के संबंध में विस्तार से बातचीत हुई।बातचीत के दौरान बजरंग दल के पदाधिकारियों ने बजरंग दल के प्रांतीय कार्यालय से संबंधित समस्त दस्तावेज एवं भारतीय जनता पार्टी हरिद्वार के जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने अपने दस्तावेज तथा उक्त संबंध में की गई तमाम कार्यवाही के दस्तावेज प्रस्तुत किए। बातचीत में दोनों पक्ष अंततः संतुष्ट हुए।आशुतोष शर्मा ने स्पष्ट किया,हमने कोई भी कार्यवाही संस्थागत एवं व्यक्तिगत रुप से विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल के प्रांतीय कार्यालय के विरुद्ध नहीं की हैं और भविष्य में भी बजरंग दल के प्रांतीय कार्यालय की भूमि पर हमारे परिवार द्वार...

जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने लिया ‘‘जन सेवा थीम‘‘ की तैयारियों का जायजा,दिए निर्देश

हरिद्वार। जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने सरकार के तीन वर्ष पूरे होने के अवसर पर जन सेवा थीम पर 23मार्च को ऋषिकुल मैदान में आयोजित होने वाले बहुद्देशीय एवं चिकित्सा शिविर कार्यक्रम की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह निर्देश दिए कि कार्यक्रम की तैयारियों में किसी तरह की कोई कोताही न बरती जाए,पानी, बिजली,टॉयलेट, पार्किंग के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया जाये।उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि बाहर से आने वाले लाभार्थियों को आवागमन में किसी भी प्रकार की समस्या न हो। उन्होंने पुलिस विभाग से रूट प्लान की जानकारी लेते हुए रूट प्लान के अनुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये।उन्होंने विभिन्न ब्लाकों से आने वाले लाभार्थियों के खान-पान हेतु पोष्टिक भोजन की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश जिला पूर्ति अधिकारी को दिये। उन्होंने कार्यक्रम में आने वाले महानुभावों के लिए मंच पर बैठने की नियमानुसार व्यवस्था करने, बैरिकेटिंग करने,तथा जनसामान्य के बैठने हेतु टैट व कुर्सियों की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश अधिशासी अभियन्ता लोनिवि को दिये। इस अवसर पर मुख्य वि...

युवा आइकान डॉ.पण्ड्या ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की भेंट

हरिद्वार।देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति युवा आइकान डॉ.चिन्मय पण्ड्या उप्र के मुख्यमंत्री आवास में योगी आदित्यनाथ जी से आत्मीय भेंट की। इस दौरान दोनों महानुभावों के बीच सनातन संस्कृति और गायत्री परिवार द्वारा संचालित हो रही विभिन्न गतिविधियों पर चर्चा हुई। युगऋषि परम पूज्य पं.श्रीराम शर्मा आचार्यश्री द्वारा रचित अनुपम ग्रंथ समस्त विश्व को भारत के अजस्र अनुदान साहित्य पर भारतीय संस्कृति एवं सनातन ज्ञान परंपरा के वैश्विक योगदान पर भी विचार विमर्श हुआ।भेंट के दौरान युवा आइकान डॉ.चिन्मय पंड्या ने मुख्यमंत्री को देवसंस्कृति विश्वविद्यालय तथा गायत्री तीर्थ शांतिकुंज,हरिद्वार द्वारा विविध सांस्कृतिक ,सामाजिक एवं आध्यात्मिक समाजोत्थान हेतु किये जा रहे वैश्विक प्रयासों की जानकारी दी। युवा आइकान ने मुख्यमंत्री को आगामी देव संस्कृति विश्वविद्यालय व्याख्यानमाला वैश्विक समस्याएँ-सनातन समाधान हेतु तथा गायत्री परिवार की आराध्या परम वन्दनीया माता भगवती देवी शर्मा जी एवं दिव्य अखण्ड दीप के शताब्दी समारोह 2026 से जुड़े आगामी कार्यक्रम अखंड ज्योति सम्मेलन हेतु सादर आमंत्रित किया।इससे पूर्व युवा आ...

सरकार के सेवा,सुशासन और विकास के तीन वर्ष पूर्ण होने के पर बहुद्देशीय शिविरो का आयोजन

हरिद्वार। जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जनपद में 23 से 30मार्च तक आयोजित होने वाले बहुद्देशीय एवं चिकित्सा शिविरों के आयोजन से सम्बन्धित बैठक जिला कार्यालय सभागार में ली।उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि राज्य सरकार के सेवा,सुशासन और विकास के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनपद के सभी विधानसभा क्षेत्रों में भव्य चिकित्सा एवं बहुद्देशीय शिविरो का आयोजन किया जाये। बताया कि जनपदस्तरीय कार्यक्रम 23 मार्च को पूर्वान्ह 11बजे ऋषिकुल ग्राउण्ड में आयोजित किया जा रहा है। 24मार्च को नेहरू स्टेडियम रूड़की में,25मार्च को सिंचाई विभाग ग्राउण्ड बाजूहेड़ी में, 26मार्च को देव फार्म मंगलौर रोड झबरेड़ा तथा सरदार फार्म हाउस बहादराबाद में, 27मार्च को अथर्व फार्म लिब्बरहेड़ी तथा युवराज पैलेस लक्सर में,28मार्च को श्रीजी पैलेस मौहल्ला नील खुदाना ज्वालापुर,29मार्च को खेल स्टेडियम खानपुर,30मार्च को इन्द्रप्रस्थ वेडिंग हॉल कटारपुर तथा आरएनआई इण्टर कॉलेज भगवानपुर में बहुद्देशीय एवं चिकित्सा शिविरों का आयोजित किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि चिकित्सा विभाग द्वारा निः...