Skip to main content

Posts

श्रमिकों की सुरक्षा को लेकर एनएफआईटीयू ने मांगा नैतिक एआई नियमन

हरिद्वार। नेशनल फ्रंट ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन (एनएफआईटीयू) ने टर्की की राजधानी अंकारा में लेबर डिजिटाइलेजशन एवं सोशल जस्टिस विषय पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में वैश्विक स्तर पर कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) के विनियमन की पुरज़ोर मांग की है। एनएफआईटीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं भेल हैवी इलेक्ट्रॉनिक वर्कर ट्रेड यूनियन के महामंत्री विकास सिंह ने बताया कि सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए एनएफआईटीयू  के महासचिव डा.विराट जायसवाल ने डिजिटल युग में श्रमिकों की सुरक्षा, सामाजिक न्याय और संगठनात्मक विविधता जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर सशक्त और नेतृत्वकारी भूमिका निभाई। सम्मेलन के दौरान डा.जायसवाल ने तुर्की के श्रम और सामाजिक सुरक्षा मंत्री प्रो.डा.वेदांत ईशिकहान एवं मेमूर-सेन कॉन्फ़ेडरेशन के अध्यक्ष अली यालचिन से शिष्टाचार भेंट की।उन्होंने वैश्विक स्तर पर बदलते श्रम परिदृश्य,एआई और डिजिटल परिवर्तन से उत्पन्न चुनौतियों और सामाजिक न्याय की दिशा में वैश्विक साझेदारी की आवश्यकता पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने एनएफआईटीयू और कॉन्सेंट की गतिविधियों और भारत में श्रमिक अधिकारों को सुनिश्चित ...

प्रमोद गिरी जिलाध्यक्ष,महावीर नेगी महामंत्री व रितेश तिवारी यूनियन के कोषाध्यक्ष

हरिद्वार।रविवार को संपन्न हुए उत्तराखंड पत्रकार यूनियन हरिद्वार इकाई के वार्षिक चुनाव में प्रमोद गिरी जिलाध्यक्ष,महावीर नेगी महामंत्री एवं रितेश तिवारी कोषाध्यक्ष चुने गए। रविवार को निवृतमान जिलाध्यक्ष ठाकुर रविंद्र सिंह की अध्यक्षता एवं महामंत्री आवेश अंसारी के संचालन में विवेक विहार स्थित कार्यालय पर आयोजित की गयी उत्तराखंड पत्रकार यूनियन की बैठक के दौरान सर्वसम्मति से संपन्न हुए वार्षिक चुनाव में प्रमोद गिरी जिलाध्यक्ष,महावीर नेगी महामंत्री एवं रितेश तिवारी कोषाध्यक्ष चुने गए।निवतृमान जिलाध्यक्ष रविंद्र सिंह ने जिलाध्यक्ष पद के लिए प्रमोद गिरि के नाम का प्रस्ताव रखा एवं महामंत्री पद के लिए आवेश अंसारी ने महावीर नेगी का और कोषाध्यक्ष पद के लिए रूपेश वालिया ने रितेश कुमार तिवारी के नाम का प्रस्ताव रखा। जिस पर सभी ने सहमति जताई।उत्तराखंड पत्रकार यूनियन हरिद्वार इकाई के वरिष्ठ मार्गदर्शक अश्वनी अरोड़ा,मुदित अग्रवाल,डा.विशाल गर्ग,रुपेश वालिया,पंकज कौशिक,विकास चौहान,आनंद गोस्वामी ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रमोद गिरि,महामंत्री महावीर नेगी एवं कोषाध्यक्ष रितेश तिवारी का फूलमाला पहनाकर स्वागत क...

शिवालिक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में ’’ शिवा फेस्ट-2025’’ की रही धूम।

देहरादून। सिंहनीवाला स्थित शिवालिक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में दो दिवसीय शिवा फेस्ट 2025 का विधिवत् शुभारम्भ हुआ।’शिवा फेस्ट.2025’’ के उद्घाटन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ),देहरादून की संयुक्त निदेशक डॉ.अनीता सिंह,कॉलेज के कॉलेज के वाईस चेयरमैन अजय कुमार और निदेशक प्रो.(डॉ.) प्रहलाद सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। मुख्य अतिथि डॉ.अनीता सिंह ने उपस्थित छात्रों से अपने प्रेरणादायक सम्बोधन में युवाओं से कहा कि उन्हें हर बच्चा कलाम सर,स्टीफन हॉकिगं और सुधा मूर्ति की तरह दिखता है। उसमें वही संभावना,वही क्षमता नजर आती है।छात्रों को नई तकनीकी को अपनाने,मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देने,मोबाईल फोन पर और अन्य व्यर्थ की चीजों से ध्यान भटकाने,मेहनत और खुद पर विश्वास के साथ साथ असफलताओं से घबराएं नहीं बल्कि हर बार उठकर आगे बढने पर जोर दिया। छात्रों से कहा कि वे सिर्फ पैकेज के पीछे न भागें,बल्कि अपने कौशल का विकास करके,डायरी लेखन,सकारात्मक लोगों के साथ रहकर अपने लिए खुद ही रास्ता बनायें। उन्होंने अपने समापन सम्बोधन में शिवालिक कॉलेज के वाई...

देशी शराब समेत दो आरोपी गिरफ्तार

हरिद्वार। अवैध रूप से शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नगर कोतवाली पुलिस ने देशी शराब की 21पेटी व 74 टैट्रा पैक बरामद किए हैं। इस दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है। एसएसपी के निर्देश पर शराब तस्करी पर लगाम लगाने के लिए शनिवार की देर शाम अभियान चलाते हुए नगर कोतवाली पुलिस ने पंचपुरी टेम्पो ट्रैवलर स्टैंड के पीछे व कपूर होटल के पीछे वाली गली पास से छोटू वर्मा पुत्र हरिओम वर्मा निवासी चण्डीघाट तथा विपिन कुमार पुत्र पप्पू निवासी बैरागी कैम्प कनखल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से देशी शराब के 24 व 48टैट्रा पैक बरामद हुए। इसके अलावा पुलिस ने जाहन्वी ढाबे के पीछे इंटों की कोठरी में छिपा कर रखी गयी देशी शराब की 21पेटी बरामद की। लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गया। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक दीपक ध्यानी,कांस्टेबल विकास,अमित भट्ट,राकेश सिंह शामिल रहे। 

मेयर किरण जैसल ने किया सड़क का उद्घाटन

हरिद्वार। मेयर किरण जैसल ने वार्ड 44 त्रिमूर्ति नगर के आनंद विहार में पार्षद अहसान अंसारी के प्रस्ताव पर बनने वाली सड़क का उद्घाटन किया। मेयर किरण जैसल ने कहा शहर का विकास करने के साथ लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। पार्षद अहसान अंसारी के प्रस्ताव पर स्वीकृत हुई सड़क का निर्माण का निर्माण शुरू करा दिया है। क्षेत्र के लोगों की जरूरत के अनुसार सभी उपलब्ध करायी जाएंगी।पार्षद अहसान अंसारी ने कहा कि लोगों द्वारा लंबे समय से सड़क निर्माण की मांग की जा रही थी।सड़क बनने से क्षेत्र के लोगों को सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि वार्ड का चहुंमुखी विकास करना ही उनका लक्ष्य है।इस अवसर पर मंडी यूनियन हरिद्वार के अध्यक्ष इमरान मंसूरी,वसीम राव,वाजिद अली,इस्तखार अहमद,अखिल कुमार ,आरिफ अंसारी,क्षेत्र के सफाई नायक कुसुम पाल,जाफिर अंसारी,शाकिर मंसूरी,रणवीर सैनी, सतीश शर्मा,रिटायर्ड दरोगा अर्जुन लाल आदि मौजूद रहे।

पत्रकारों ने प्रेस क्लब में चलाया सफाई अभियान

हरिद्वार। प्रेस क्लब के अध्यक्ष धर्मेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में पत्रकारों और सफाई कर्मियों ने क्लब के गेस्ट हाउस में सफाई अभियान चलाया। इस अवसर पर सफाई में जुटे पत्रकारों और सफाई कर्मियों का उत्साहवर्द्ध करते हुए पार्षद भूपेंद्र कुमार ने उपहार प्रदान किए। इसके अलावा सफाई कर्मियों को राशन किट भी प्रदान की गई। रविवार को देवपुरा स्थित प्रेस क्लब में डा.शिवा अग्रवाल और डा.राधिका नागरथ के संयोजन में चलाए गए स्वच्छता अभियान में सभी पत्रकारों ने अपना सहयोग प्रदान किया।प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी ने कहा कि प्रेस क्लब हमारे घर के साथ-साथ मंदिर भी है।स्वच्छ और साफ रखना हमारी जिम्मेदारी है।कहा कि प्रेस क्लब में प्रत्येक दिन साफ-सफाई की जाती है। दीपावली से पूर्व घरों में चलाए जाने वाले विशेष सफाई अभियान की तरह सालों से बंद पड़े गेस्ट हाउस में सफाई अभियान चलाया गया।गेस्ट हाउस के कमरों में पसरी गंदगी को साफ किया गया। कहा कि भविष्य में भी अपने दिवंगत पत्रकार साथियों के परिवारों के साथ मिलकर उनकी स्मृति में इस तरह के स्वच्छता अभियान चलाए जाएंगे।इस मौके पर कनखल रविदास बस्ती के पार्षद भूपेंद्र कुम...

सैन्य कार्रवाई कर पीओके को भारत में मिलाना चाहिए - शंकराचार्य अधोक्षजानंद

हरिद्वार। गोवर्धन पीठ के पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अधोक्षजानंद देवतीर्थ महाराज ने हरिद्वार के आश्रम में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने हमले के मृत आत्माओं की आत्मा शांति की कामना भी की। शंकराचार्य स्वामी अधोक्षजानंद देवतीर्थ महाराज ने कहा कि कश्मीर में हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान ने हमारी जमीन पर कब्जा किया हुआ है। उसके द्वारा उस जमीन पर आतंकवादी कैंप चलाकर हमारे देश में खूनी खेल खेला जा रहा है। उन्होंने कहा कि वो कश्मीर की वास्तविक स्थिति से परिचित हैं इसलिए वहां स्थितियां नियंत्रण से बाहर है। कहा कि कश्मीर की आवाम ने हमले के दौरान पर्यटकों की जान बचाई और कश्मीरियत को कायम रखने का कार्य किया। लेकिन पड़ोसी देश पाकिस्तान नापाक खेल, खेल रहा है। इसलिए ऐसे देश पर सैन्य कार्रवाई होनी चाहिए,निर्णय लेने का समय आ गया है। पाक अधिकृत कश्मीर को भी भारत में मिलाना चाहिए। जो लोग इस षडयंत्र में शामिल है,उनके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए।उन्होंने कहा कि भारत की सेना विश्व की दूसरे नंबर की दृढ़ इच्छा शक्ति वाली सेना है। पाकिस्तान के खिलाफ सैन्...