Skip to main content

Posts

स्मैक समेत आरोपी गिरफ्तार

हरिद्वार। थाना पथरी पुलिस ने स्मैक समेत एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना पुलिस टीम ने धनपुरा में चेकिंग के दौरान बाइक सवार एक व्यक्ति को रोककर तलाशी ली तो उसके कब्जे से 5.10ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में उसने अपना नाम शोएब पुत्र मुन्तजिर निवासी धनपुरा बताया।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज करने के साथ बाइक को भी सीज कर दिया।पुलिस टीम में एसआई सुधांशु कौशिक, कांस्टेबल जयपाल सिंह व मुकेश शामिल रहे। 

3डी वीआर के माध्यम से देश के प्रमुख मंदिरों के सजीव दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु

 पावन धाम में होगी दुर्लभ दर्शन केंद्र की स्थापना हरिद्वार। आध्यात्मिक संस्था पावन धाम द्वारा हरिद्वार आने वाले तीर्थयात्रियों व स्थानीय निवासियों के लिए एक नई शुरुआत की जा रही है।गंगा सप्तमी के अवसर पर पावन धाम आश्रम में 3डी वीआर के माध्यम से देश के प्रमुख मंदिरों के सजीव दर्शन होंगे। संस्था के अध्यक्ष सुनील गर्ग एडवोकेट व महामंत्री अंशुल श्रीकुंज ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि दुर्लभ दर्शन केंद्र का नवीनतम केंद्र पावनधाम में खुलेगा।जहां अत्याधुनिक 3डी वीआर तकनीक के माध्यम से भक्त पूरे भारत के पवित्र स्थलों के दिव्य दर्शन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस केंद्र में ज्योतिर्लिंग,महाकाल,काशी विश्वनाथ,शक्तिपीठ,वैष्णो देवी, अयोध्या राम मंदिर दर्शन,राम वन गमन पथ और जगन्नाथ रथ यात्रा जैसे प्रमुख तीर्थों का अनुभव कराया जाएगा।उन्होंने बताया कि वैष्णो देवी,अयोध्या,वाराणसी,उज्जैन और मैहर में इस केंद्र की सफलता के बाद हरिद्वार में भी यह पहल शुरू की गई है। यह पहल उन श्रद्धालुओं के लिए विशेष रूप से आकर्षक है जो चारधाम यात्रा के लिए हरिद्वार आते हैं। अब वे यहीं से देश के अन्य प्रमुख तीर्थ...

वक्फ संशोधन विधेयक ऐतिहासिक व मुस्लिम हित में लिया गया निर्णय-डा.शालिनी अली

हरिद्वार। भाजपा नेत्री एवं राष्ट्रीय मुस्लिम मंच की संयोजिका डा.शालिनी अली ने प्रेस क्लब में पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक सरकार का ऐतिहासिक और समाजहित में लिया गया निर्णय है। डा.शालिनी अली ने कहा कि वक्फ एक पवित्र सामाजिक और धार्मिक संस्था है। जिसका मूल उद्देश्य मुस्लिम समाज के गरीब, बेसहारा और जरूरतमंद वर्गो के लिए शिक्षा,स्वास्थ्य और पुनर्वास की व्यवस्था करना है। लेकिन दुर्भाग्यवश वर्षों से यह संस्था लैंड माफियाओं, भ्रष्ट तत्वों और लैंड जिहाद जैसी गतिविधियों का शिकार रही है।उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्डों में दो महिलाओं की भागीदारी अब अनिवार्य की गई है,जो मुस्लिम महिलाओं को निर्णय-निर्माण की मुख्यधारा में लाने का स्वागत योग्य और साहसिक निर्णय है।उन्होंने कहा कि कुछ लोग वक्फ संपत्तियों का अपने हित में प्रयोग कर रहे हैं।सरकार द्वारा किए गए संशोधन से वक्फ संपत्तियों के दुरूपयोग पर रोक लगेगी और गरीबों को इसका लाभ मिल्रेगा।उन्होंने ’बत्ती गुल’ कर वक्फ कानून के विरोध में किए गए प्रदर्शन को राजनीतिक स्टंट बताते हुए कहा कि कुछ लोग अपने हित के लिए समाज को गुमराह कर...

चौधरी चरण सिंह पुनः चुने गए वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन के अध्यक्ष

हरिद्वार। चौधरी चरण सिंह लगातार चौथी बार वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन के अध्यक्ष चुने गए हैं।विश्व मजूदर दिवस के अवसर पर ज्वालापुर इंटर कालेज प्रांगण में देर शाम आयोजित संगठन की बैठक में चौधरी चरण सिंह को सर्वसम्मति से पुनः अध्यक्ष चुना गया।साथ ही निवृतमान कार्यकारिणी को ही अगले कार्यकाल के लिए मनोनीत किया गया। इस दौरान संगठन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने चौधरी चरण सिंह को शुभकामनाएं देते हुए उनके नेतृत्व में संगठन द्वारा जनता और वरिष्ठ जनों के कल्याण हेतु किए गये कार्यों की सराहना की।बैठक में सभी ने शिकागो में अधिकारों के लिए संघर्ष करते हुए शहीद हुए श्रमिकों और 22अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए सभी लोगों को श्रद्धांजलि भी दी गयी।चौधरी चरण सिंह ने कहा कि वरिष्ठजनों और जनता की समस्याओं को लेकर वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन का संघर्ष पूर्व की भांति जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है,पूरा देश सरकार के साथ है।सरकार को आतंकवादियों और उनके मददगार पाकिस्तान को करारा सबक सिखाना चाहिए।बैठक में गिरधारी लाल,राम...

गंगा सभा के पदाधिकारियों ने किया प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को सम्मानित

हरिद्वार।हरकी पैड़ी प्रबंधकारिणी संस्था श्रीगंगा सभा ने प्रेस क्लब हरिद्वार के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी,महासचिव दीपक मिश्रा सहित समस्त कार्यकारिणी को सम्मानित किया। बृहस्पतिवार की देर शाम हरकी पैड़ी स्थित श्रीगंगा सभा कार्यालय में प्रसिद्ध कथावाचक पुंडरीक गोस्वामी की मौजूदगी में गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम, महासचिव तन्मय वशिष्ठ ने गंगाजली,प्रसाद और पटका भेंटकर प्रेस क्लब पदाधिकारियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर मां गंगा की महिमा का वर्णन करते हुए अंर्तराष्ट्रीय कथावाचक पुंडरीक गोस्वामी ने कहा कि मोक्षदायिनी गंगा हरिद्वार की पहचान है। लाखों करोड़ों श्रद्धालु गंगा में आस्था और पुण्य की डुबकी लगाने के लिए हरिद्वार आते हैं और गंगा के पावन जल में स्नान कर मोक्ष की कामना करते हैं। पुंडरीक गोस्वामी ने कहा कि हरकी पौड़ी का ब्रह्मकुंड वह स्थान है,जहां आने के लिए देवता भी लालयित रहते हैं। इसी गंगा के पावन तट पर कुंभ और अर्द्धकुंभ जैसे महापर्व संपन्न होते हैं।वें परम सौभाग्यशाली है कि उन्हें गंगा के पावन तट पर कथा करने का अवसर मिला है। इसके लिए वें गंगा सभा के पदाधिकारियों...

असुरों के उपद्रव बढ़ते ही दैवीय शक्तियां जागृत हो जाती हैं-स्वामी विज्ञानानंद

हरिद्वार। श्रीगीता विज्ञान आश्रम के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी विज्ञानानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि असुरों के उपद्रव बढ़ते ही दैवीय शक्तियां जागृत हो जाती हैं और दुरात्माओं का अंत हो जाता है।युग और समय परिवर्तनशील होते हैं।जो अब शीघ्र बदलने वाले हैं। विष्णु गार्डन स्थित श्री गीता विज्ञान आश्रम में परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित तीन दिवसीय श्रीगायत्री महायज्ञ की पूर्णाहुति के अवसर पर श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए स्वामी विज्ञानानंद सरस्वती महाराज ने बदलते वैश्विक परिवेश पर चर्चा करते हुए कहा कि चीटी की जब मृत्यु निकट होती है तो उसके पर निकल आते हैं,यही हाल छोटे-छोटे देशों का है,जो बड़े देशों की भावनाएं भड़काकर रावण की तरह अपना मोक्ष चाहते हैं। गायत्री महायज्ञ को विश्व कल्याण का सूचक बताते हुए उन्होंने कहा कि भारत सभी का कल्याण चाहता है और सर्वे भवंतु सुखिनः की कामना के साथ अक्षम्य अपराधों को भी ज्यादा गंभीरता से नहीं लेता है। लेकिन यह सत्य है कि विजय सदैव सच्चाई की ही होती है। प्रकृति में विद्यमान आत्माओं का वर्णन करते हुए उन्होंने कहा कि सृष्टि के रचनाकाल से ही देव आत्मा,धर्मा...

जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने ‘‘सराकर जनता के द्वार‘‘ कार्यक्रम का रोस्टर किया जारी

हरिद्वार। जनपदवासियेां की समस्याओ का त्वरित निराकरण करने के उद्ेश्य से जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने‘‘सरकार जनता के द्वार‘‘कार्यक्रम का जनपदस्तरीय अधिकारियों का माह मई,2025 का रोस्टर जारी किया है जिसके तहत सम्बंधित जिलास्तरीय अधिकारी चयनित ग्राम में पहुँच कर ग्रामीणों की समस्या को सुनेगें तथा रात्रि विश्राम भी करेंगे इसके साथ क्षेत्र में संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। उन्हेंाने सभी जिलास्तरीय अधिकारियों का आदेश निर्गत करते हुए कहा कि सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में है जिसमें ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए उनके द्वारा दर्ज समास्याओं का त्वति निराकरण भी करेगे जिससे सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम का उद्देश्य सफल हो सके। माह मई में रोस्टर जारी किया गया। रोस्टर के अनुसार अधिकारियों की जिम्मेदारियां तय की गयी है। इन सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आवंटित ग्राम में किए गये भ्रमण के दौरान प्राप्त शिकायतों को पंजिका में दर्ज करने के उपरांत उनका समयबद्ध निस्तारण करना सुनिश्चित करेंगे।यदि शिकायत का निस्तारण जनपद/शासन स्तर से किया ...